न्यूयॉर्क, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । अमेरिका पुलिस ने एक महिला पुलिस अधिकारी को चाकू घोंपकर भाग रहे हमलावर को बीच सड़क गोलियों से भून दिया। यह घटना रविवार तड़के न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन बरो के ब्राउन्सविले सेक्शन में 73वें प्रीसिंक्ट स्टेशन हाउस के पास हुई। पुलिस अधिकारियों ने हमलावर की आयु 35 वर्ष बताई है, लेकिन उसकी पहचान का खुलासा नहीं किया।
एबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी फिलिप रिवेरा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि महिला पुलिस अधिकारी पर हमला सुबह लगभग 5:24 बजे हुआ। हमलावर चाकू के साथ पुलिस स्टेशन के गोपनीय द्वार से दाखिल हुआ। रिवेरा ने बताया कि महिला अधिकारी ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया, तो उसने 14 इंच के चाकू से हमलाकर दिया और इसके बाद थाने से निकलकर भाग गया।
रिवेरा के अनुसार कई पुलिस अधिकारियों ने सड़क पर संदिग्ध का पीछा किया और उसे बार-बार ललकारा। एक समय ऐसा आया जब संदिग्ध ने एक अधिकारी पर चाकू तान दिया। यह देखकर अधिकारियों ने गोलियों की बौछार कर दी। रिवेरा के अनुसार संदिग्ध को ब्रुकलिन के ब्रुकडेल अस्पताल मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस बेनेवोलेंट एसोसिएशन यूनियन के अध्यक्ष पैट्रिक हेंड्री ने बयान में कहा कि शुक्र है कि हमारी बहन अब ठीक हो रही है, लेकिन यह न्यूयॉर्क शहर के पुलिस अधिकारियों पर एक स्पष्ट लक्षित हमला था।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Bank Jobs 2025: बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर बनने का मौका, निकली नई भर्ती, 1.20 लाख तक मिलेगी सैलरी
IND vs SA: गिल बाहर, श्रेयस को मौका, तिलक-रिंकू की एंट्री, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
होटल में 12वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत, परिवार ने जताई हत्या की आशंका
रॉन्ग नंबर से शुरू हुई दोस्ती, प्यार में` बदली, भरोसा जीतकर मंगवाया आपत्तिजनक वीडियो और फिर.
झारखंड : चाईबासा में नक्सलियों ने मोबाइल टावर में लगाई आग, संचार सेवा ठप