जयपुर, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में जनहित की विभिन्न समस्याओं को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) ने मंगलवार को जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मूलभूत सुविधाओं के अभाव में आम जनता को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान प्रभारी सुभाष चन्द्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश राठौड़ ने किया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान प्रभारी सुभाष चन्द्र यादव ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल संकट,सड़क व नाली व्यवस्था की खस्ता हालत,बेरोजगारी और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जैसी गंभीर समस्याएँ लंबे समय से बनी हुई हैं। इसके बावजूद सरकार और जनप्रतिनिधि इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
सुभासपा नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए स्थानीय लोगों ने सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 96 तिवाड़ी कॉलोनी में कांग्रेस पार्षद शिवराज गुर्जर व सरकार से नाराजगी जताई।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
क्या 'बागी 4' की कमाई में आई गिरावट? जानें 'लोका: चैप्टर 1- चंद्रा' से तुलना में क्या है हालात!
Rajasthan weather update: प्रदेश के लोगाें को मिलेगी भारी बारिश से राहत, इन जिलों के लिए जारी हुआ है अलर्ट
गौतम गंभीर की मास्टर स्ट्रेटेजी: पाकिस्तान को 100 रन बनाने में होगी कठिनाई
नीट काउंसलिंग राउंड-2 स्थगित! मेडिकल अभ्यर्थियों को नए शेड्यूल का इंतजार, जानिए क्या है इसके पीछे वजह ?
सुबह के नाश्ते में शामिल करें ये हेल्दी विकल्प, सेहत के लिए हैं फायदेमंद!