कानपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । कमिश्नरेट पूर्वी जोन की चकेरी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने चोरी की तीन बाइकों समेत गिरोह के छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों में गैंग का लीडर भी शामिल है। पकड़े गए शातिर में दो गैंगस्टर एक्ट में वांछित भी हैं। शनिवार को सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।
एसीपी चकेरी अभिषेक पांडेय ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से 80 फीट रोड पर वाहन चेकिंग लगाई। इसके बाद तीन बाइकों पर आ रहे छह संदिग्धों को रोका गया। उनके पास मौजूद गाड़ियों के नंबर से ज्ञात हुआ कि तीनों बाइक चोरी की है। जिनमे से एक बाइक उन्नाव जनपद से जबकि दो अन्य बाइक चकेरी क्षेत्र से चुराई हुई है।
पुलिसिया पूछताछ में शातिरों ने अपना नाम सुजीत कुमार निवासी वाजिदपुर जाजमऊ, वेद कुमार निवासी मवैया थाना चकेरी, हिमांशु गौतम, निवासी ताड़बगिया जाजमऊ, विजय राय निवासी विराट नगर थाना चकेरी, अंकित सिंह निवासी चकेरी और रवि सिंह निवासी राजीव नगर थाना चकेरी बताया। इन सभी के खिलाफ चकेरी थाना समेत शहर के अन्य थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आरोपित विजय राय और हिमांशु गौतम पहले से ही चकेरी थाने में गैंगस्टर एक्ट में वांछित हैं। चोरी की बाइकों के अलावा इनके पास से छह मोबाइल भी बरामद हुए हैं। इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
17 अगस्त, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
मजेदार जोक्स: परीक्षा में फेल क्यों हुए?
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें।ˈ अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले
मजेदार जोक्स: तुम मुझे कितना मिस करते हो?
इस पेड़ के फल फूल और तने सभी हैं हितकारीˈ कैंसर हार्ट अटैक जैसी 100 से अधिक बीमारियों का काल है इस पेड़ का फल