धमतरी, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । गांजा बिक्री के लिए सौदा-बाजी करते समय दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा है। आरोपितों के पास से तीन किलो 304 ग्राम गांजा जब्त कर पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जेल भेज दिया है।
भखारा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भखारा में संचालित मोहन ढाबा के पास गांजा की खरीदी-बिक्री के लिए सौदेबाजी होने वाली है। खबर पर थाना प्रभारी भखारा की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दबिश दी धर्मेंद्र कुमार सतनामी व तरुण कुमार साहू उर्फ लादेन को गांजा लेन-देन करते गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने आरोपितों की तलाशी ली, तो उसके पास से अवैध रूप से रखे गांजा तीन किलो 304 ग्राम गांजा को जब्त किया गया। साथ ही दो बाइक, दो मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपितों में गांजा बेचने वाला धर्मेंद्र कुमार सतनामी 40 वर्ष ग्राम नवागांव थूहा और गांजा खरीदने वाला तरुण कुमार साहू उर्फ लादेन 26 वर्ष निवासी ग्राम सेमरा शामिल है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं घुसेंगे – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए`
Crime News: 2 बच्चों को पिता भगा ले गया लड़की, दो महीने बाद लौटा तो साथ में थी उसकी...घर वालों के देश उड़ गए होश....
जानिए कैसे आप घर बैठे बनाएं बच्चों के लिए स्वादिष्ट टॉफ़ी
न बायपास सर्जरी न दवा कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई`
पाचन में करता है मदद पवनमुक्तासन, जानें इसके फायदे