अभिनेत्री पलक तिवारी इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की रिलीज के ठीक अगले दिन पलक ने मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद लिया. मंदिर दर्शन के बाद उन्होंने वहां की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जो अब तेजी से वायरल हो रही हैं.
पलक तिवारी ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर तीन खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ऑरेंज सूट में बेहद प्यारी लग रही हैं. पहली तस्वीर में वह सिद्धिविनायक मंदिर के भीतर नजर आ रही हैं, जहां उनके चेहरे पर शांति और संतोष की झलक साफ देखी जा सकती है. माथे पर तिलक लगाए पलक के पीछे गणपति बप्पा की मूर्ति भी दिखाई दे रही है. दूसरी तस्वीर में पलक गणपतिजी के सामने श्रद्धा भाव से खड़ी हैं, जबकि आस-पास के श्रद्धालु दर्शन में लीन नजर आते हैं. तीसरी तस्वीर एक सेल्फी है, जिसमें पलक अपनी कार में बैठी हुई नजर आती हैं. दिलचस्प बात यह है कि पलक ने इन तस्वीरों के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा, क्योंकि तस्वीरें खुद ही सब कुछ कह रही हैं. उनके फैंस ने कमेंट सेक्शन में लाल दिल और फायर इमोजी की भरमार कर दी है.
पलक तिवारी की ‘द भूतनी’ 1 मई को रिलीज हुई फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. पहले दिन इसका कलेक्शन महज 65 लाख रुपये तक ही सिमट गया. फिल्म में पलक तिवारी के साथ-साथ मौनी रॉय, संजय दत्त और सनी सिंह भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आए हैं. मौनी रॉय ने जहां भूतनी मोहब्बत का किरदार निभाया है, वहीं संजय दत्त भूतों को भगाने वाले बाबा के रोल में दिखाई दिए हैं. पलक तिवारी ने अनन्या, जबकि सनी सिंह ने शांतनु का किरदार निभाया है. फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी के तौर पर पेश की गई है, लेकिन कमजोर कहानी और बॉक्स ऑफिस पर चल रही टक्कर के चलते यह उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है.
/ लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी और फ़्री स्पीच के दायरे पर उठते ये सवाल
वो भारतीय फ़िल्म जिसके लिए कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल में नौ मिनट तक बजी तालियां
Pakistan Afraid Of India: 'हमारा पड़ोसी खतरनाक है!', मंत्री अहसन इकबाल के बयान में दिखा किस तरह भारत से खौफ में है पाकिस्तान, रक्षा बजट बढ़ाने का किया एलान
मुस्कान बेबी ने ऑरेंज सूट में किया कमरतोड़ डांस, अदाएं ऐसी कि बूढ़े भी हो गए जवान!
25 मई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL से