-अहिल्या बाई का शासन नारी शक्ति, न्याय, धर्म एवं राम राज्य का प्रतीक था -डबल इंजन की सरकार ने नारी शक्ति को मजबूत किया
प्रयागराज, 27 मई . भारतीय जनता पार्टी गंगापार, यमुनापार प्रयागराज का संयुक्त पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन जिला पंचायत सभागार में रानी अहिल्याबाई होलकर जन्म त्रिशताब्दी वर्ष स्मृति अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधि जिला सम्मेलन किया गया. मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अहिल्या बाई की दृष्टि में भारत की सांस्कृतिक विरासत बसती थी. यही कारण था कि उन्होंने शिव भक्ति का प्रतीक सोमनाथ, काशी विश्वनाथ मंदिर, बद्री-केदारनाथ धाम, महाकालेश्वर मन्दिर, ओंकारेश्वर मंदिर, भीमाशंकर मन्दिर, रामेश्वर मन्दिर, गोकर्ण शिव मन्दिर को पुनर्निर्मित कराया.
उन्होंने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि देवी अहिल्याबाई होलकर भारतीय इतिहास की उन नारियों में से हैं जिन्होंने नारी शक्ति, प्रशासनिक दक्षता और धर्म परायणता का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया. महाराष्ट्र के अहमदनगर जनपद स्थित चांडी ग्राम में जन्मी अहिल्याबाई प्रारम्भ से ही विलक्षण प्रतिभा और प्रखर बुद्धि की धनी थी. मराठा साम्राज्य में पाटिल के पद पर कार्यरत मानकों जी शिंदे ने अपनी पुत्री अहिल्याबाई को मर्यादा नीति और धर्म का संस्कार बचपन से ही दिया. विवाह के उपरांत अहिल्याबाई मालवा राज्य की बहू बनी और कालांतर में राज्य की महारानी. युद्ध में पत्नी खांडेराव फिर ससुर मल्हारराव इकलौते पुत्र मालेराव की असामयिक मृत्यु ये सारे आघात एक के बाद एक टूटे परन्तु अहिल्याबाई ने इन्हें दुर्बलता नहीं बल्कि दायित्व का आवाहन समझा. तब अहिल्याबाई ने राज्य को स्थायित्व दिया बल्कि अपनी दूर दृष्टि, न्यायप्रियता और धर्म निष्ठा से राज्य को समृद्ध की ओर अग्रसर किया.
उन्होंने आगे कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर ने अपने शासन में शुचिता, न्याय संगत कर नीति, सैन्य सेवा संवेदना, समाज सुधारक कृषि विकास और समाज कल्याण, कृषि प्रशिक्षण कुटीर उद्योग महेश्वरी साड़ी बाजार और व्यापार प्रोत्साहन काे बल दिया और कहा कि रानी अहिल्याबाई होलकर का शासन नारी शक्ति, न्याय धर्म एवं राम राज्य का प्रतीक था. उन्होंने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार ने नारी शक्ति की ताकत को मजबूत किया है. मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला स्वयं सहायता समूह, प्रधानमंत्री मातृवंदना योजना, महिला हेल्पलाइन योजना,अनुपूरक पुष्टाहार योजना आदि संचालित है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त रूप से यमुनापार जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला गंगापार जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया. सम्मेलन में अतिथि स्वागत अभिनन्दन एवं भाषण जिला पंचायत अध्यक्ष वी के सिंह ने किया और समापन भाषण सुरेन्द्र चौधरी विधानपरिषद सदस्य ने किया. इस अवसर पर फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य,दीपक पटेल,राज मणि कोल,शिक्षक विधायक बाबूलाल तिवारी, पूर्व विधायक प्रभाशंकर पाण्डेय, राजेश केसरवानी, बृजेश कुमार त्रिपाठी, दिलीप चतुर्वेदी, विवेक मिश्रा उमेश तिवारी, अशोक सिंह, मनोज निषाद, महेश माली, शिव बाबू मोदनवाल, आशीष केसरवानी, रामपलट पटेल, अरविंद यादव, आत्माधर दूबे, पुष्कर सिंह आदि उपस्थित रहे.
/ विद्याकांत मिश्र
You may also like
पंत द्वारा रन-आउट अपील वापस लेने पर अश्विन ने कहा, 'यह गेंदबाज के लिए अपमानजनक है'
'अमृतकाल में आजीविका सुधार हेतु बागवानी के तीव्र विकास' पर बीएयू में हो रहा राष्ट्रीय सम्मेलन
रेडिको खेतान ने सार्वजनिक विरोध के बाद 'त्रिकाल' व्हिस्की ब्रांड वापस लिया
नोएडा में सफाई कार्यों का निरीक्षण, सहायक परियोजना अभियंता का वेतन रोका
सोने की कीमत बढ़ी, चांदी 97,000 रुपए के पार