फरीदाबाद, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के फरियादाबाद के सेक्टर 85 स्थित एक निजी कंपनी में वेल्डर सालिम (22) की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। सहारनपुर (यूपी) निवासी सालिम का शव पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है। परिजनों ने ठेकेदार पर हत्या और चार लाख रुपये बकाया वेतन का आरोप लगाया है।मृतक सालिम के परिजन मुस्तीक ने बताया कि सालिम पिछले कई साल से फरीदाबाद में रहकर नौकरी कर रहा था। वह सेक्टर 85 की एक निजी कंपनी में वेल्डर का काम कर रहा था। शनिवार देर शाम उनको ठेकेदार की तरफ से सूचना दी गई कि सालिम को बिजली का करंट लग गया है। शुरूआत में ठेकेदार ने उनको बताया कि सालिम अस्पताल में है। लेकिन बाद में उनको बताया गया कि उसकी मौत हो गई है। ठेकेदार उसके शव को गांव लाने की बात कहता रहा ,लेकिन जब देर रात तक कोई नही आया तो वह फरीदाबाद पहुंचे है। जहां पता चला है कि सालिम का शव अस्पताल मे पोस्टमार्टम रखवाया गया है। परिजनों ने बताया कि सालिम का रोका हो चुका था और दो महीने बाद ही उसकी शादी होने वाली थी। सामिल के पिता मजदूरी का काम करते है। परिजनों का आरोप है कि दो साल से सालिम ने ठेकेदार से वेतन नही लिया था। सालिम का करीब चार लाख रूपए ठेकेदार पर बकाया है। परिजनों का यह भी आरोप है कि ठेकेदार ने सालिम को मारा है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि परिजनों की तरफ से पुलिस को शिकायत दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने बाद मौत के सही कारणों का पता लग पाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच में जो भी निकलकर सामने आएगा उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
10 करोड़ की मालकिन है ये हसीन लड़की फिर भीˈ नहीं मिल रहा ढंग का पति क्या आप करेंगे शादी?
जर्मनी की पांच अग्रणी कंपनियां 18 अगस्त से पांच दिवसीय मध्य प्रदेश के दौरे पर
इंदौरः मंत्री सिलावट के प्रयासों से 3054 मरीजों को मिली 16 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता
सीहोर : कुबेरेश्वरधाम पर हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, भोलेनाथ के जयकारों के साथ की पूजा अर्चना
गणेश पूजन महोत्सव का आगाज, बाल भक्तों ने किया आदि गणेश का अभिषेक