नई दिल्ली, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । ऑनलाइन भुगतान की लोकप्रियता के चलते एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) ने अगस्त में 20 अरब मासिक लेन-देन का आंकड़ा पार कर लिया है। इस दौरान मूल्य के लिहाज से 24.85 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ, जो पिछले साल इसी अवधि में 20.60 लाख करोड़ रुपये से 21 फीसदी अधिक है। ये आंकड़ा जुलाई में 25.08 लाख करोड़ रुपये था।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि अगस्त में कुल लेन-देन की संख्या 20.01 अरब रही है, जो अगस्त 2024 में 14.9 अरब से 34 फीसदी की सालाना वृद्धि को दर्शाती है। एनपीसीआई के अनुसार मूल्य के लिहाज से अब तक का सबसे अधिक यूपीआई लेनदेन मई में 25.14 लाख करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। मात्रा के लिहाज से जुलाई में सबसे अधिक 19.47 अरब लेनदेन हुए थे। यूपीआई लेनदेन की राशि 21 फीसदी बढ़कर 24.85 लाख करोड़ रुपये रही। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 20.60 लाख करोड़ रुपये था।
एनपीसीआई के जारी आंकड़ों के मुताबिक मात्रा के लिहाज से लेनदेन अगस्त, 2024 के 14.9 अरब से 34 फीसदी बढ़कर अगस्त, 2025 में 20.01 अरब हो गया। इस साल अगस्त के दौरान औसत दैनिक लेनदेन की संख्या 64.5 करोड़ तक पहुंच गई है, जबकि औसत दैनिक लेनदेन की राशि 80,177 करोड़ रुपये थी। ये उच्च-आवृत्ति खुदरा और बड़ी मात्रा में हस्तांतरण दोनों में यूपीआई की बढ़ती व्यापकता को दर्शाता है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
Ex हसबैंड राजीव सेन को प्यार से निहारतीं चारू असोपा, दोनों की नई फोटोज ने मचाई सनसनी, फैंस बोले- प्लीज साथ आ जाओ
दिल्ली दंगों की साजिश में गुलफिशा फातिमा : आंदोलन की आड़ में हिंसा
संविधान में ऐसा कोई हिस्सा नहीं, जिस पर सवाल नहीं हो सकता... पढ़िए विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का पूरा इंटरव्यू
जबलपुर में महिला ने जन्मा 5.2 किलोग्राम का बच्चा, एक अनोखी घटना
बिहार का मौसम 5 सितंबर: बीते 24 घंटे में चढ़ा राज्य का पारा, मधुबनी रहा सबसे गर्म, जानिए आज कहां होगी बारिश