-युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति सांसद विधायक खेल स्पर्धा का हुआ शुभारंभ
कानपुर, 06 नवंबर (Udaipur Kiran) . अमूमन ऐसा देखने को मिलता है कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले बच्चों में खेल के प्रति रुचि और उनके अंदर अच्छे स्किल होने के बाद भी उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं मिल पाता है. जिस वजह से हमारे देश के युवाओं का मनोबल गिरने लगता है. ऐसे में केंद्र सरकार ने बच्चों में छुपी प्रतिभाओं काे खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से उन्हें आगे बढ़ने का मौका दे रही है. यह बातें गुरुवार को शहर सांसद रमेश अवस्थी ने कही.
जनपद में आज युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति के नाम से सांसद विधायक खेल स्पर्धा का शुभारंभ किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज, में आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिका खिलाड़ी शामिल किए गए हैं. सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण कर उन्हें विभिन्न खेलों में भाग लेने का अवसर प्रदान किया गया. अब तक विभिन्न प्रतियोगिताओं में करीब 45 हजार से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं. जिसमें प्रमुख रूप से कबड्डी, वॉलीबॉल, Football , कुश्ती, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, भारोत्तोलन, खो-खो, शतरंज और रस्साकशी जैसे कई खेलों का आयोजन किया जा रहा है.
कार्यक्रम का शुभारंभ कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी और क्षेत्रीय विधायक महेश त्रिवेदी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष उत्तर अनिल दीक्षित और दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह और कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल भी मौजूद रहे. जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं.
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि बच्चों के पास खुद को साबित करने का यह एक सुनहरा मौका है. इन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले बच्चे पहले वार्ड स्तर फिर विधानसभा स्तर, तीसरी बार सांसद खेल महोत्सव, जोन स्तर उसके बाद प्रदेश स्तर पर फिर राष्ट्रीय स्तर पर खेल सकेंगे. आगे उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में भी सबसे अधिक भागीदारी बेटियों की है. हमारी सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक बेटियों को आगे बढ़ने का अवसर मिले, ताकि समाज में उनकी भूमिका और मजबूत हो सके.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

भारत का रुख कर सकती जापान की सुपर फॉर्मूला रेसिंग, भारतीय मोटरस्पोर्ट को मिलेगी जबरदस्त रफ्तार

सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कैंटर ने मारी टक्कर, मौत

देश में बढ़ते वायु प्रदूषण से निपटने को तत्काल न्यायिक हस्तक्षेप करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका

रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद के नए विज्ञापन के खिलाफ डाबर की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख

बिग बॉस 19: तान्या मित्तल की मिमिक्री कर अशनूर कौर ने घरवालों को किया लोटपोट





