Prayagraj, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित यमुनानगर जोन की एसओजी एवं नैनी थाने की पुलिस टीम ने गुरूवार को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बंधवा मोड़ नैनी के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से तीन लाख 60 हजार रूपए नगद, एक जोड़ी पायल, दो बाजूबन्द सफेद, एक छल्ला पीली धातु का बरामद किया है. पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में Prayagraj के करेली थाना क्षेत्र के बक्सी मोहड़ा निवासी सलमान पुत्र ताहिर, Jharkhand साहिबगंज जिले के राजमहल थाना निवासी रजवाड़ा हालपता करेली के एडीए कालोनी मुरगा दरबार निवासी वसीम पुत्र मुस्तफा,करेली के कसारी मसारी जीटीबी 60 फीट रोड ईडब्लूएस निवासी फतेह खान पुत्र सुकरू है.
उल्लेखनीय है कि नैनी के विनायक नगर निवासी अर्जन सिंह पुत्र स्वर्गीय मधुसूदन सिंह की तहरीर पर 9 अक्टूबर को चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी. इसी क्रम में गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी के 3 लाख 60 हजार रुपया नगद, एक जोडी पायल सफेद धातु व दो बाजूबन्द सफेद धातु, एक छल्ला पीली धातु तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल रंग स्पेलेन्डर के साथ सलमान ,वसीम ,फतेह खान उपरोक्त को थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
भारत संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापारिक साझेदारी के लिए कर रहा अन्य देशों से बातचीत : पीयूष गोयल
पंजाब पुलिस की बड़ी सफलता: एजीटीएफ और अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने गैंगस्टर जसवीर सिंह उर्फ लल्ला को दबोचा
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुन को` इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी
झारखंड उच्च न्यायालय ने वन भूमि घोटाले में गिरफ्तार विनय सिंह की याचिका की खारिज
सरस्वती विद्या मंदिर में दीपावली एवं छठ को लेकर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की दी प्रस्तुति