राजगढ़, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सुठालिया बाइपास फ्लाईओवर के समीप शनिवार दोपहर बिना परमिट चल रही प्रियंका यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई। घटना के दौरान बस में 12 यात्री सवार थे, जिन्हें किसी भी प्रकार की कोई चोट नही लगी है, जबकि बस क्षतिग्रस्त हो गई।
पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लेकर इस्तगासा तैयार किया, जिसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार हाइवे स्थित सुठालिया बाइपास फ्लाईओवर के समीप गुना से ब्यावरा जा रही प्रियंका बस क्रमांक एमपी 33 पी 1886 अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई, हादसे के दौरान 12 यात्री सवार थे, जिन्हें किसी भी प्रकार की चोट नही लगी, जबकि बस क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया गया है कि स्पीडब्रेकर के चलते आगे जा रहे कंटेनर ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर खाई में उतर गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से बस को कब्जे में लेकर थाना पहुंचाया वहीं यात्रियों को दूसरे वाहन से गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया। परमिट नही होने की स्थिति में पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर इस्तगासा तैयार किया है, जिसे अदालत में पेश किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे