जयपुर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रोशनी और खुशियों के महापर्व दीपावली के शुभ अवसर पर उपChief Minister दीया कुमारी ने मंगलवार Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा से शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात के दौरान उपChief Minister ने Chief Minister और उपChief Minister को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित कीं.
दीया कुमारी ने इस अवसर पर कहा कि दीपावली अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है और यह पर्व सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए. उन्होंने प्रदेशवासियों के सुखद भविष्य की कामना भी की. Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा ने भी उपChief Minister दीया को दीपावली की शुभकामनाएं दीं और प्रदेश में शांति,सौहार्द और विकास के संकल्प को दोहराया. वही Chief Minister भजनलाल शर्मा और उपChief Minister प्रेमचंद बैरवा ने भी दीया कुमारी के शुभकामना संदेश के लिए आभार जताया और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
पंजाब के पूर्व DGP मोहम्मद मुस्तफा के बेटे की मौत से पहले का वह वीडियो क्या जिसने मचाया भूचाल, पढ़िए क्या कहा
Govardhan Parvat Katha : जिस प्रकार कृष्ण ने गोवर्धन उठाकर सबकी रक्षा की, उसी प्रकार मनुष्य को अपने कर्तव्य से समाज की रक्षा करनी चाहिए
एक व्यक्ति मरकर नर्क में पहुंचा। वहां उसने देखा कि प्रत्येक` व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने की छूट है। उसने सोचा – चलो अमेरिकी नर्क में जाकर देखें। जब वह वहां पहुंचा तो द्वार पर पहरेदार से पूछा
दिवाली के बाद निकल गया सोने-चांदी का 'दिवाला', 12 साल में सबसे बड़ी गिरावट, जानिए नया रेट
बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे ने पिता के` दाह संस्कार से किया इन्कार 23 घंटे रखा रहा शव