लखनऊ, 30 मई . एसएमएस लखनऊ भविष्य के उद्योग जगत के पेशेवरों को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है और अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए संस्थान उद्योग और शिक्षा के बीच के अन्तर को कम करने के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है. बातें शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी शरद सिंह ने कही.
स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साईंसेज में मंथन कार्यक्रम के अन्तर्गत एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट साजिद पटेल, एचआर हेड एल एंड ओडी, डेटामैटिक्स ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा अनलीश योर बेस्ट सेल्फ शीर्षक पर व्याख्यान आयोजित किया गया. जिसमें छात्रों को उद्योग के दिग्गजों के साथ सीधे बातचीत करने का अवसर देकर उन्हें उद्योग के लिए अधिक से अधिक योग्य बनाने पर जोर दिया.
व्यापक उद्योग में अनुभव वाले एक अनुभवी मानव संसाधन पेशेवर साजिद पटेल ने मानव संसाधन प्रबंधन में उभरते रुझानों युवा पेशेवरों से उद्योग की अपेक्षाओं और आज के गतिशील कॉर्पोरेट परिदृश्य में अनुकूलनशीलता, अपस्किलिंग और भावनात्मक बुद्धिमत्ता के महत्व पर अपने मूल्यवान दृष्टिकोण साझा किए. उत्साही छात्रों से भरे सभागार को संबोधित करते हुए उन्होंने आधुनिक कार्यस्थलों को आकार देने में प्रौद्योगिकी की उभरती भूमिका और स्नातकों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए विकसित करने योग्य महत्वपूर्ण कौशल पर जोर दिया.
कार्यक्रम में महानिदेशक (तकनीकी) प्रो. डॉ. भरत राज सिंह ने साजिद पटेल को हार्दिक धन्यवाद दिया और उनके बहुमूल्य समय तथा सुझावों की सराहना की.
/ रोहित कश्यप
You may also like

हरनौत विधानसभा: ध्वस्त होगा JDU का 'गढ़' या लगेगा जीत का चौका, खुलेगा कांग्रेस का खाता या जनसुराज दिखाएगा दम?

Opinion: हरमन सेना की जीत से रोहित शर्मा का 2023 वाला सपना पूरा हुआ, ये वीरांगनाएं वो ज्वाला हैं, जो झुकना नहीं जानतीं...!

ठुकराए प्रेमी ने एक्स गर्लफ्रेंड के घर के पास लगाया हिडन कैमरा, गुजरात में अजीबोगरीब मामला, जानें कैसे हुआ खुलासा?

एनरिके इग्लेसियस के मुंबई कॉन्सर्ट में चोरी, 23 लाख रुपये से ज्यादा के मोबाइल ले उड़े चोर, 7 FIR दर्ज

Video: सींग उठाकर बच्चे पर हमला करने दौड़ा सांड, लेकिन रक्षक बनकर गाय आ गई आगे और बचाई जान, वीडियो वायरल




