मेलबर्न, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) ।ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मिशेल ओवेन की तेज़ तरक्की पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। ओवेन को घरेलू मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ बचे हुए मुकाबलों से बाहर कर दिया गया है। दूसरे टी20 में हेलमेट ग्रिल पर गेंद लगने के बाद भले ही उन्होंने मैदान पर कन्कशन टेस्ट पास कर लिया था, लेकिन बाद में उन्हें इसके लक्षण महसूस हुए।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कन्कशन दिशानिर्देशों के अनुसार, ओवेन को 12 दिन का आराम करना होगा। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 और तीन वनडे खेलेगा। ऐसे में ओवेन को वनडे डेब्यू के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
ओवेन के अलावा, ऑस्ट्रेलिया को वनडे सीरीज़ में मैट शॉर्ट और लांस मॉरिस की भी कमी खलेगी। शॉर्ट को वेस्टइंडीज दौरे पर साइड इंजरी हुई थी, जिसके कारण वह पांच टी20 मैचों से बाहर रहे थे। उम्मीद थी कि वह अब तक फिट हो जाएंगे, लेकिन रिकवरी धीमी रही और अब वह घरेलू सीज़न की शुरुआत तक फिट होने पर ध्यान देंगे।
वहीं, मॉरिस को कमर के निचले हिस्से में दर्द की शिकायत के बाद पर्थ भेज दिया गया है, जहां उनकी जांच होगी। आरोन हार्डी और मैथ्यू कुनेमन, जो इस समय टी20 स्क्वाड में हैं, वनडे सीरीज़ के लिए भी टीम में बने रहेंगे। हार्डी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में भी शामिल थे, जबकि कुनेमन ने तीन साल से अधिक समय से वनडे नहीं खेला है। इस बीच, जोश इंग्लिस ‘फ्लू जैसे लक्षण’ होने के बावजूद टीम के साथ बने रहेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
ट्रंप-पुतिन की 3 घंटे लंबी बातचीत बेनतीजा ख़त्म, जानिए विशेषज्ञों की राय
बिहार में उद्योग लगाने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाएगा: नीतीश कुमार
सीने में जमा बलगम हो या गले की कफˈ बस 1 गांठ से पाएं तुरंत राहत ऐसा असर की दवाइयाँ भी फेल हो जाएं
जन्माष्टमी के पावन अवसर पर 'दिव्य अनुभव' के साथ कृष्ण भक्ति में लीन नजर आए मनीष मल्होत्रा
बहन को भगा ले गया था जीजा, साले का ठनका माथा, किडनैप करके दी तालिबानी सजा, फिर…