देहरादून, 12 मई . उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष पद से बॉबी पंवार ने इस्तीफा दे दिया है. राम कंडवाल को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
बॉबी पंवार ने सोमवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी. इस दौरान बॉबी पंवार ने मार्च 2018 से अब तक के अपने संपूर्ण संघर्ष को साझा करते हुए उत्तराखंड बेरोजगार संघ की अनेकों उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही इसका सम्पूर्ण श्रेय उत्तराखंड बेरोजगार संघ की टीम को दिया है. उन्होंने कहा कि विगत 7-8 वर्षों के इस संघर्ष में हजारों युवाओं को रोजगार मिला. कई नकल माफिया को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया. परीक्षाओं में काफी पारदर्शिता आई है. सरकार को मजबूरन नकलरोधी कानून प्रदेश में लागू करना पड़ा. जिसके लिए उन्हें लगभग डेढ़ दर्जन मुकदमों का सामना आज भी करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड बेरोज़गार संघ से जुड़े सैकड़ों युवाओं ने ही उन्हें टिहरी लोकसभा संसदीय सीट से चुनाव लड़ने को मजबूर किया और परिणामतः उन्हें चुनाव लड़ना पड़ा. प्रदेशवासी आज उन्हें एक राजनीतिक चेहरे के रूप में देख रहे हैं और प्रदेश भ्रमण में लगातार अत्यधिक व्यस्त रहने के कारण बेरोजगार युवाओं से जुड़े अनेक मुद्दे प्रभावित हो रहे हैं. उन्हाेंने कहा कि उत्तराखंड बेरोजगार संघ एक गैर राजनीतिक संगठन है और आगे भी गैर राजनीतिक संगठन के रूप में ही प्रदेश के बेरोजगारों से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाता रहेगा.
इस मौके पर राम कंडवाल,सुरेश सिंह,नितिन दत्त,सजेंद्र कठैत,संजय सिंह, जसपाल चौहान,नवीन चौहान सहित अन्य युवा भी मौजूद रहे.
————————
/ राजेश कुमार
You may also like
IPL 2025: आरसीबी के लिए खेलेगा अब ये खिलाड़ी, लेकिन उसके साथ ही टीम को लग सकता हैं बड़ा झटका भी
सोफिया कुरैशी को लेकर की विवादित टिप्पणी पर मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, सुप्रीम कोर्ट पहुंचे विजय शाह
India's first female spy : खूंखार और निडर,भारत की पहली महिला जासूस जो दुश्मनों को पकड़कर उनके स्तन काट देती थी
'राहुल गांधी की 'शिक्षा न्याय संवाद' स्थल पर तोड़फोड़, छात्रों को जबरन वापस भेज रही बिहार पुलिस', कांग्रेस का आरोप
राजस्थान में गर्मी का कहर शुरू, कई जिलों में लू का अलर्ट