भागलपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र के छोटी हरदासपुर गांव में सोमवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। शौच करने गए वृद्ध सोसो मंडल की पैर फिसलने से गहरे पानी में डूबकर मौत हो गई।
बताया जाता है कि सोसो मंडल अपने घर से थोड़ी दूरी पर शौच करने गए थे। इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया और वह बाढ़ के पानी में गिर पड़े। आसपास के लोग उन्हें बचाने की कोशिश करते उससे पहले ही उनकी मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि नाथनगर क्षेत्र में एक बार फिर बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिससे गांवों में लोगों की परेशानी बढ़ गई है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में शव को परिजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर एनआईए से मांगा जवाब
'गर्व से कहता हूं कि हम आदिवासी हैं हिंदू नहीं', कमलनाथ के गढ़ में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ये क्या बोल गए
Health Tips- क्या वेट लॉस करना चाहते हैं, तो कम कैलोरी वाले खाएं ये डीनर
छाते में जंग लगने से हो रहा है जाम, नया खरीदने की नहीं है जरूरत, आसान घरेलू तरीकों से हो मिनटों में होगा ठीक
Sports News- बांग्लादेश के लिट्टन दास ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, जानिए पूरी डिटेल्स