गुना/भोपाल, 01 मई . मध्य प्रदेश के गुना जिले में म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा के पास बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई . हादसे में कार सवार चार युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन युवक घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक गंभीर को भोपाल भेजा गया है. आशंका है कि कार को पीछे से किसी वाहन ने टक्कर मार दी. इससे कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिजौदा से बुधवार को एक बारात गुना के मावन गांव में आई थी. शादी में शामिल होने के बाद कुछ युवक कार से अपने गांव जाने के लिए निकले थे. इसी दौरान बुधवार देर रात 2.30 बजे भदौरा के पास उनकी कार हादसे का शिकार हो गई. हादसे में रिजौदा गांव के रहने वाले गोविंद रघुवंशी (28) पुत्र दिनेश रघुवंशी, सोनू (35) पुत्र हरि भगवान रघुवंशी, वीरू (24) पुत्र बृजेश कुशवाह और हितेश (24) पुत्र ब्रजमोहन बैरागी की मौत हो गई. वहीं सुदीप (24) पुत्र सुरेन्द्र रघुवंशी, सुमित (24) पुत्र जसवंत रघुवंशी, रवि(22) पुत्र वीरेंद्र रघुवंशी घायल हैं. सुदीप को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया है.
म्याना थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया कि शिवपुरी जिले से गुना जिले में बारात आई थी. रात लगभग 2:30 बजे एक गाड़ी से कुछ लोग वापस अपने गांव जा रहे थे. भदौरा के पास उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं तीन घायल हैं. दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि कार पीछे की तरफ से पुलिया से टकराई है. कार का अगला हिस्सा सुरक्षित है. वहीं पिछला हिस्सा चकनाचूर हो गया है. गाड़ी का कांच सड़क पर भी बिखरा हुआ था. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.———–
तोमर
You may also like
जमीनी विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली
छपवा-रक्सौल सड़क पर तेल से भरा टैंकर पलटा,ग्रामीणो में लगी तेल लूटने की होड़
अंतरराष्ट्रीय श्रमिक अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया मजदूर दिवस
हरियाणा काे पानी नहीं, पानी के लिए कुर्बानी जरूर देंगे: हरपाल चीमा
ICC Announces Lords as Final Venue for Women's T20 World Cup 2026 in England