गाजियाबाद, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में जनपद गाजियाबाद के खोड़ा काॅलोनी में नशेड़ी पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर हत्या कर दी।
रविवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे कब्जे में लेकर आराेपित पति काे गिरफ्तार कर लिया।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने रविवार काे बताया कि थाना क्षेत्र खोड़ा में एक महिला का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े हाेने की सूचना मिली थी। इस पर थाना खोड़ा पुलिस माैके पर पहुंची और मृतक महिला संत कुमारी (35) के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसीपी ने बताया कि पिता चंद्रपाल के मुताबिक, दामाद अर्जुन का बेटी (पत्नी) संत कुमारी के बीच लंबे समय से घरेलू कलह चल रही थी। बीते साल करवा चौथ के दौरान भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार जेल भेज दिया था। इसके बाद भी दोनों के बीच कलह जारी रही और शनिवार की रात में दामाद अर्जुन ने झगड़े के बाद बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने ससुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना के बाद भागे दामाद काे गिरफ्तार कर जांच की जा रही है।
—————-
—————
(Udaipur Kiran) / फरमान अली
You may also like
हिंदूवादी संगठनों ने लाउडस्पीकर पर बजने वाले अजान का किया विरोध
मंगलसूत्र चुराया, पकड़ा गया तो मां को तड़पाकर मारा, चीख न सुनाई दे इसलिए Tv का वॉल्यूम बढ़ाया… लखनऊ में सनकी बेटे की खौफनाक कहानी
इस पीएसयू के शेयर प्राइस में कई दिनों बाद तेज़ी, 1245 करोड़ रुपए का सरकार को सिर्फ डिविडेंड देती है, निचले स्तर पर है स्टॉक
यदि आप भी रेस्टोरेंट में शौक से` खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है
जहरीली खांसी की दवा से बच्चों की मौत: फैक्ट्री में 350 नियमों का उल्लंघन, घटिया रसायनों का इस्तेमाल