नई दिल्ली, 31 मई . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आठ वर्षों से फरार चल रहे कुख्यात बदमाश सोनू उर्फ पहलवान उर्फ सोनू लंगड़ा को उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से गिरफ्तार किया है. आरोपित वर्ष 2016 में दिल्ली के क्राइम ब्रांच थाने में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में घोषित अपराधी था.
क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने शनिवार को बताया कि सोनू पहले राष्ट्रीय स्तर का पहलवान था, लेकिन एक सड़क हादसे में अपना पैर गंवाने के बाद वह अपराध की दुनिया में उतर गया. उसके खिलाफ हत्या, डकैती, अपहरण, बलात्कार, आर्म्स एक्ट और एससी/एसटी एक्ट समेत कुल 6 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. डीसीपी के अनुसार वर्ष 2016 की वारदात
में केबल ऑपरेटर देवेंद्र राठी की हत्या के बाद उसके भाई पर हमले की साजिश का खुलासा हुआ. दो बदमाशों की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को अवैध हथियार मिले, जो सोनू द्वारा सप्लाई किए गए थे. तभी से वह फरार था. वहीं 2017 में अदालत ने उसे भगोड़ा घोषित किया था. वह अपराधियों को हथियार व शराब की आपूर्ति करता था.डीसीपी के अनुसार क्राइम ब्रांच में कार्यरत एसआई प्रमोद कुमार को गुप्त सूचना मिली कि सोनू अपने गांव बागपत में छिपा है. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव में छापा मारा और उसे गिरफ्तार किया.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
छात्र राजनीति से क्राइम तक! वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखिये अंकित डायल और निर्मल चौधरी जैसे नेताओं की विवादित जर्नी
भारत में सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए 10.18 करोड़ महिलाओं की जांच
गुरुग्राम में शांतिपूर्वक संपन्न हुई पहले दिन के पहले सत्र की सीईटी परीक्षा
सिरसा: कारगिल विजय दिवस पर जेजेपी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
सिरसा: बिजली दरों में बढ़ोतरी से उद्योगपतियों पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा: बजरंग गर्ग