Next Story
Newszop

दक्षिण बंगाल में बवंडर जैसे मौसम के बावजूद अभी दूर है मॉनसून

Send Push

कोलकाता, 05 जून (Udaipur Kiran) ।मंगलवार रात दक्षिण बंगाल में जोरदार बारिश और लगातार गरज-चमक के बावजूद मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस क्षेत्र में ‘सुनिश्चित’ मानसून आने में अभी वक्त लगेगा। कोलकाता और उसके आसपास बुधवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश ने शहरवासियों को भिगो दिया, लेकिन दक्षिण-पश्चिम मानसून की आधिकारिक शुरुआत के लिए जरूरी मौसमीय मानक अब तक पूरे नहीं हो सके हैं।

कोलकाता में शाम से रात करीब तीन घंटे में 38 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सॉल्टलेक में 81 मिमी और दमदम में 57 मिमी वर्षा हुई। इतनी बारिश के साथ तेज बिजली कड़कने और आसमान में आठ किलोमीटर ऊंचे घने बादलों ने लोगों को डरा दिया। लगातार तेज गरज के कारण कई इलाकों में दहशत का माहौल बना रहा।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के ‘ऑफिशियल ऑनसेट’ के लिए जरूरी है कि संबंधित क्षेत्र के कम से कम 70 प्रतिशत वेदर स्टेशनों पर जून महीने में लगातार दो दिन तक 2.5 मिमी या उससे अधिक बारिश हो। इसके अलावा उस क्षेत्र में हवा का दबाव, प्रति वर्गमीटर गर्मी की विकिरण मात्रा और अन्य जलवायु संकेतकों का भी सटीक संतुलन जरूरी होता है।

मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण बंगाल में अब तक ये सारे मानक पूरे नहीं हुए हैं। इसलिए भारी बारिश के बावजूद अभी मानसून का आगमन घोषित नहीं किया जा सकता।

मौसम विशेषज्ञ डॉ. रविंद्र गोयनका ने बताया कि यह स्थानीय प्रभावों का नतीजा था जिसके कारण बुधवार और उसके पहले मंगलवार को लगातार बारिश हुई। उनके मुताबिक, “जब स्थानीय स्तर पर बहुत घने और ऊंचे बादल बनते हैं, तो अल्प समय में भारी वर्षा हो सकती है।” उन्होंने कहा कि मानसून पूर्व की इस अवधि में हवा में तैरते धूलकण और ऊंचे बादल मिलकर तीव्र बिजली कड़कने की आदर्श स्थिति बनाते हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष दक्षिण-पश्चिम मानसून ने सामान्य तारीख एक जून के बजाय 24 मई को केरल में दस्तक दी थी। उत्तर बंगाल में भी मानसून सामान्य से पहले यानी आठ जून की बजाय 29 मई को ही पहुंच गया। ऐसे में दक्षिण बंगाल में भी मानसून के जल्दी आने की उम्मीद बनी थी।

लेकिन मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि बंगाल की खाड़ी में हाल ही में बना निम्न दबाव क्षेत्र उत्तर-पूर्व भारत की ओर नमी खींच ले गया, जिससे दक्षिण बंगाल में मानसून की गति थोड़ी धीमी हो गई है।

दक्षिण बंगाल में अगले कुछ दिनों तक बिखरी हुई हल्की से मध्यम बारिश और नमीजनित उमस का दौर जारी रहेगा। हालांकि पूर्ण मानसून के लिए अभी इंतजार करना होगा।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Loving Newspoint? Download the app now