-बोलीं, 100 करोड़ के फ्लैट से पहले शहर की सडक़ें बनाओ
-गोल्फ कनेक्शन रोड का नाम बदलकर क्रेटर कनेक्शन रखने की कही बात
गुरुग्राम, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मिलेनियम सिटी गुरुग्राम की टूटी सडक़ों पर एडलवाइस कंपनी म्यूचुअल फंड की प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राधिका गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा कि यहां 100 करोड़ के फ्लैट से पहले सडक़ें बनाओ। उन्होंने यह भी कहा कि गोल्फ कनेक्शन रोड का नाम बदलकर क्रेटर कनेक्शन रख दिया जाए।
राधिका गुप्ता ने मैसेज लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि दिल्ली व गुरुग्राम के बीच मॉनसून की बरसात के दौरान स्थिति काफी भयानक हो जाती है। उन्होंने शहर के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि यहां गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। साथ ही कहा है कि गोल्फ कोर्स रोड एक्सटेंशन रोड का नाम भी बदलने की जरूरत है। राधिका गुप्ता ने लिखा है कि उन्होंने काम के संबंध में भारत के ज्यादातर शहरों का दौरा किया है। गुरुग्राम देश का मिलेनियम शहर है। मानसून की बरसात के दौरान दिल्ली-गुरुग्राम का सफर काफी डरावना हो जाता है। राधिका गुप्ता ने गुरुग्राम में प्रॉपर्टी को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि यहां अपार्टमेंट की कीमतें आसमान छू रही हैं। यहां पहले सडक़ें बनाओ, बाद में 100 करोड़ रुपये के फ्लैट की बात करो। बता दें कि गुरुग्राम में विदेशी लोगों द्वारा सफाई को लेकर कटाक्ष किए गए। गंदगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर यहां की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। एक एयरलाइन कंपनी के पूर्व सीईओ ने गंदगी की तस्वीरें प्रधानमंत्री तक पहुंचाई। कुछ विदेशियों ने यहां अव्यवस्थाओं पर सवाल उठाने की बजाय खुद ही सफाई करने की बीड़ा उठाया। अब एडलवाइस कंपनी की सीईओ ने यहां की टूटी सडक़ों का मुद्दा उठाया है। टूटी सडक़ों औेर गंदगी को लेकर उठते सवालों के बीच आगामी सात सितंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी गुरुग्राम में स्वच्छता मेगा ड्राइव की शुरुआत करेंगे। इसमें बड़े स्तर पर सफाई का काम होगा। इसके लिए प्रशासन की ओर से धार्मिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है। एक दिन पूर्व स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भी अधिकारियों के साथ बैठक करके सफाई और सडक़ें बनाने को लेकर चर्चा करके गए हैं।
(Udaipur Kiran)
You may also like

Viral Video: चलती बाइक पर कपल कर रहा रोमांस, कर रहे ऐसी हरकतें, वीडियो हो रहा वायरल

पाक पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जेल के अंदर तबियत खराब, गम्भीर बीमारी का संकेत

कौन हैं गणित के जादूगर RK श्रीवास्तव, जिन्होंने 1 रुपये में बनाए 950 IITIAN?

Vodafone Idea के कर्ज को कम करना चाहती है सरकार, 1 अरब डॉलर इंवेस्ट करने वाले निवेशक की तलाश में, स्टॉक में दिखी तेज़ी

Cyber Crime : देश में 97% तक कम हुईं स्पूफ कॉल्स, जानिए सरकार ने कैसे लगाया साइबर ठगों पर लगाम





