फतेहपुर, 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सोमवार को यमुना नदी की बाढ़ से तीनों तहसीलों के 19 गांव प्रभावित हुये हैं, जिसमें तहसील सदर के दसौली, अढ़ावल, ललौली, ललौली का पलटू का पुरवा, कोर्राकनक, तहसील बिन्दकी के ककोरा, गौरी-औरा, दपसौरा, गंगौली, परसेढ़ा एवं तहसील खागा के महावतपुर असहट की आबादी प्रभावित है। तीनों तहसीलों के 11 गांव के 208 परिवार, 1115 आबादी बाढ़ से प्रभावित है, 335 लोग जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये विभिन्न बाढ़ शिविरों में रखे गये हैं।
सदर तहसील में 02 परिवार, राहत शिविर ललौली इंटर कॉलेज में 58 परिवार, तहसील बिन्दकी में 02 परिवार के 12 व्यक्ति बाढ़ राहत शिविर पंचायत भवन ककोरा एवं तहसील खागा के 02 परिवार के 15 व्यक्ति बाढ़ राहत शिविर पंचायत भवन महावतपुर असहट में शरण लिये हुये हैं।
बाढ़ पीड़ितों के लिए अस्थायी शौचालय, पेयजल आपूर्ति के लिए वाटर टैंकर व साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था की गयी है। तहसील सदर के अन्तर्गत उरौली, देवलांन, लिलरा, सेवरामऊ, गोकन, गढ़ी, लमेहटा व ओती ग्राम में बाढ़ से आबादी प्रभावित नही हैं।
समस्त बाढ़ राहत शिविरों की निगरानी जिलाधिकारी के निर्देश में सम्बन्धित उपजिलाधिकारी व तहसीलदार द्वारा किया जा रहा है। ललौली इंटर कालेज में स्थापित बाढ़ चौकी में पी.ए.सी बाढ़ की टीम., पुलिस विभाग की टीम, स्वास्थ्य विभाग, पशु पालन विभाग एवं विकास विभाग की टीम रात्रि निवास भी कर रही है। बाढ़ शिविरों को मक्खी व मच्छर से बचाव के लिए नियमित छिड़काव कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज तक 122 रोगियों का उपचार किया गया है, आज कुल क्लोरीन टैबलेट 712 एवं ओआरएस पैकेट का वितरण 738 किया है। पशुपालन विभाग द्वारा आज तक कुल 488 पशुओं का उपचार किया गया तथा बाढ़ से प्रभावित पशुओं हेतु 11 कुन्तल भूसा का वितरण भी किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज की तिथि तक बाढ़ से जनहानि व पशुहानि की सूचना शून्य है, जलस्तर कम होने पर तत्काल फसल क्षति का आंकलन कराया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार
You may also like
नेटफ्लिक्स पर 'My Oxford Year': दर्शकों की प्रतिक्रियाएं और कहानी का सार
तूफान फ्लोरिस का कहर : ब्रिटेन और आयरलैंड में यातायात एवं बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित
राजतंत्र समर्थित आंदोलन का नेतृत्व कर रहे दुर्गा प्रसाई जेल से रिहा
राजस्थान में फिल्मी स्टाइल में बच्चा चोरी, नर्सिंग स्टाफ की ड्रेस पहनीं महिला सरकारी अस्पताल से ले गई 3 दिन का बच्चा
Khan Sir: ललाट पर त्रिपुंड और जुबान से जनहित की बात, सावन में खान सर ने कर दिया कमाल