अगली ख़बर
Newszop

भारत-रोमानिया के बीच व्यापार और निवेश बढ़ाने पर सहमति

Send Push

– इस वर्ष भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने का लक्ष्य

बुखारेस्ट, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद और रोमानिया की विदेश मंत्री ओआना-सिल्विया त्सोइउ की मंगलवार को बुखारेस्ट में हुई द्विपक्षीय बैठक में दोनों देशों ने व्यापार, निवेश और आपूर्ति श्रृंखला सहयोग को मजबूत करने पर सहमति जताई. बैठक में इस वर्ष भारत-यूरोपीय संघ (ईयू) मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को अंतिम रूप देने का भी निर्णय लिया गया.

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार, बैठक में ऊर्जा, इंजीनियरिंग, दवा और सिरेमिक जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की गई. साथ ही निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल बनाने और बाजार तक पहुंच आसान करने के कदमों पर भी सहमति बनी. बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों की समीक्षा की गई. वित्त वर्ष 2024-25 में भारत का रोमानिया को निर्यात 1.03 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर गया, जबकि 2023-24 में कुल द्विपक्षीय व्यापार लगभग 2.98 अरब डॉलर तक पहुंचा.

बैठक में आपूर्ति श्रृंखला में विविधता लाने, मानकों और परीक्षण प्रक्रियाओं को सरल बनाने तथा उत्पादन साझेदारी को बढ़ाने पर भी जोर दिया गया. दोनों पक्षों ने उच्च स्तरीय संपर्कों को जारी रखने, व्यापार प्रक्रियाओं को सुगम बनाने और निवेशक पहुंच बढ़ाने के लिए नियमित संवाद की रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया.

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें