काेटा, 25 मई . वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट
predeledraj2025.in
पर दिए लिंक पर फॉर्म संख्या और जन्म दिनांक भरकर डाउनलोड कर सकेंगे.
समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी 41 जिलों में होने वाली परीक्षा के 820 केंद्र हैं. पहली पारी सुबह नाै से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र के साथ मूल पहचान पत्र, काला या नीला बॉलपेन और नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो लाना होगा. सह समन्वयक डॉ. संदीप हुड्डा ने बताया कि परीक्षा की पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. प्रवेश-पत्र पर बने क्यूआर कोड को स्कैन करने पर अभ्यर्थी की पहचान पुख्ता की जा सकेगी. प्रत्येक अभ्यर्थी की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी, ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि जिस अभ्यर्थी ने फॉर्म भरा है, वहीं परीक्षा दे रहा है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जाएगी. गहन तलाशी के बाद ही अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थियों का प्रवेश पहली पारी में सुबह 7.30 से 8.30 बजे और दूसरी पारी में दोपहर एक से दाे बजे तक ही होगा.
—————
/ रोहित
You may also like
बाड़मेर में संदिग्ध ड्रोन मिलने से मचा हड़कंप! फिट किये गए थे 2 कैमरे, क्या किसी साजिश की थी प्लानिंग ?
कल का मौसम 26 मई 2025: दिल्ली, यूपी, राजस्थान... बारिश ने मौसम किया कूल, कल फिर गर्मी करेगी परेशान; पढ़िए वेदर अपडेट
भारत के चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, भाजपा बोली- यह प्रधानमंत्री की मेहनत का नतीजा है
पटना : भाजपा प्रदेश कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाई गई रानी अहिल्याबाई होल्कर जयंती
Tata Altroz Facelift: A Comprehensive Comparison with Rivals