रांची, 05 सितम्बर (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची में जश्ने आमदे रसूल, जश्ने ईद मिलादुन्नबी के नारों की गूंज के साथ शुक्रवार को जुलूसे मोहम्मदी निकाला गया।
मौके पर सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी के मो सईद और एदारा ए शरीया झारखंड के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी की सरपरस्ती एवं सुन्नी बरैलवी सेन्ट्रल कमिटी के अध्यक्ष मौलाना ताजुद्दीन सहित अन्य की निगरानी में ईद मिलादुन्नबी का जुलूसे मोहम्मदी आपसी भाईचारे के साथ निकाला गया।
जुलूसे मोहम्मदी इस्लामी मरकज के तत्वावधान में मरकज के उलेमाओं के नेतृत्व में इस्लामी मरकज सहित पूरे हिन्दपीढ़ी का जुलूस अपने निर्धारित मार्ग हिन्दपीढ़ी ग्वाला टोली,तेवारी स्ट्रीट,डा. फतेउल्लाह रोड होते हुए विक्रांत चौक पहुंचा। हरमू, गाड़ीखाना एवं पुरानी रांची का जुलूस बड़ा तालाब,लेक रोड छत्ता मस्जिद, उर्दू लाईब्रेरी, डाॅ फतेउल्लाह रोड होते हुए विक्रांत चौक में इस्लामी मरकज के जुलूस के साथ शामिल हुआ।
वहीं पुंदाग, इलाही नगर,कडरु सहित क्षेत्र के जुलूस भीअपने निर्धारित मार्ग कडरू,रेडिसन ब्लू, सुजाता चौक,मेन रोड होते हुए एकरा मस्जिद चौक में शामिल हुआ।
एकरा मस्जिद चौक में उलेमाओं के तकरीर के बाद सुजाता, राजेन्द्र चौक, डोरंडा होते हुए रेसालदार बाबा दरगाह उर्स मैदान में उलेमाओं और विभिन्न धर्म के प्रमुख लोगों के सम्बोधन के बाद सलातो सलाम और सामूहिक दुआ के बाद समाप्त किया गया।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय और राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने अपने सम्बोधन में पैगम्बर मोहम्मद के आदर्शों पर चलने की बात कही।
मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी और मौलाना डाॅ ताजुद्दीन ने पैगम्बर मोहम्मद की के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। अकीलुर्रहमान एवं मो. इसलाम ने भी पैगम्बर साहब के बताए गए रास्ते पर चलने की बात कही।
इस दौरान विभिन्न संगठनों ने जगह-जगह जुलूस का स्वागत किया। मौलाना तहजीबुल हसन ने सुन्नी बरैलवी सेंट्रल कमिटी सहित अन्य प्रमुख लोगों को मोमेंटो देकर रहमते आलम एवार्ड से नवाजा।
जुलूस में मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना डा ताजुद्दीन, मुफ्ती जमील,कारी अय्यूब, अकीलुर्रहमान,मो. इसलाम, आफताब आलम, मौलाना शेर मोहम्मद कादरी सहित काफी संख्या में लोग शामिल थे।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
“मुझे गुदगुदी हो` रही है यार” चलती ट्रेन में रात को एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत जानकर चौंक जाएंगे आप
चाणक्य ने सम्राट के लिए क्या बचपन से चंद्रगुप्त मौर्य को किया था तैयार? इतिहासकारों की यह है राय
मुंबई में गणपति विसर्जन के दौरान हादसा, हाईटेंशन तार गिरने से एक व्यक्ति की मौत, 5 झुलसे
'धोखाधड़ी करके देश में बनवाई जा रही सरकारें', अजय राय ने लगाया आरोप
Telugu Cinema : जब महेश बाबू ने राजामौली के लिए छोड़ दिया अपना सबकुछ, सामने आई हैरान करने वाली तस्वीर