भोपाल, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के Chief Minister डॉ. मोहन यादव Monday, 6 अक्टूबर को जबलपुर में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, शासकीय महाकोशल महाविद्यालय के 13 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन शैक्षणिक भवन और शासकीय विज्ञान महाविद्यालय के 10.05 करोड़ रुपये से बने नये शैक्षणिक भवन का भी लोकार्पण करेंगे. साथ ही महाकोशल महाविद्यालय में 3 करोड़ 67 लाख रुपये से बनने वाले भवन का भूमि-पूजन भी करेंगे.
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य प्रो. अलकेश चतुर्वेदी ने sunday को जानकारी देते हुए बताया कि Chief Minister डॉ. यादव महाविद्यालय में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में शैक्षणिक उत्कृष्टता, खेल, सांस्कृतिक, नवाचार एवं सामाजिक सेवा क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी करेंगे. कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, राज्य सभा सदस्य सुमित्रा बाल्मीकि, सांसद आशीष दुबे, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नु, क्षेत्रीय विधायक अशोक रोहाणी, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज और जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष आशीष राव विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.
प्रो. चतुर्वेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस महाकोशल कॉलेज के नवीन शैक्षणिक भवन में कुल 19 व्याख्यान कक्ष, प्रशासनिक ब्लॉक, स्मार्ट कक्षाएँ, पुस्तकालय, प्रयोगशालाएँ एवं कॉमन रूम जैसी आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं. यह भवन महाविद्यालय को प्रधानमंत्री उत्कृष्टता योजना के अनुरूप प्रदेश के अग्रणी शिक्षण संस्थानों की श्रेणी में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने बताया कि यह अवसर महाकौशल महाविद्यालय के गौरवपूर्ण इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा. लगभग 1500 विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षाविद एवं नागरिक इस अवसर के साक्षी बनेंगे. यह आयोजन जबलपुर की शिक्षा और युवा ऊर्जा का प्रतीक बनकर प्रदेश में उत्कृष्टता और नवाचार के नये मानक स्थापित करेगा.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों` की मां का युवक पर आया दिल पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
राशिफल 6 अक्टूबर 2025: आज का दिन और राशि अनुसार विशेष संकेत
सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र में आज भी जीवंत है पांडवों-कौरवों की लोकगाथा, अष्टमी से दीपावली तक गूंजते हैं हूलक-दमोनू
उज्जैन में संघ शताब्दी वर्ष में सात स्थानों से निकला पथ संचलन
पत्नी पर ग़ुस्सा करना इस व्यक्ति को` पड़ गया बहुत महँगा महिला ने चबा लिए 4 लाख रुपए करवाना पड़ा अस्पताल में भर्ती