अगली ख़बर
Newszop

मप्रः 10वीं-12वीं की द्वितीय परीक्षा-2025 के आवेदन-पत्र भरने की तिथि 8 जून तक बढ़ी

Send Push

भोपाल, 31 मई . माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल (कक्षा 10वीं) और हायर सेकेण्डरी (कक्षा 12वीं) सर्टिफिकेट द्वितीय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन-पत्र भरने की तिथि 8 जून तक बढ़ा दी गयी है. पहले यह तिथि 31 मई 2025 तक निर्धारित की गयी थी.

जनसम्पर्क अधिकारी लक्ष्मण सिंह ने शनिवार को बताया कि हाईस्कूल और हायर सेकेण्डरी मुख्य परीक्षा में केवल अनुत्तीर्ण विषयों के लिए 8 जून 2025 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है. ऑनलाइन परीक्षा आवेदन भरने के लिये पूर्व में जारी किये गये निर्देश यथावत लागू रहेंगे.

तोमर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें