मॉस्को, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । रूस ने टेलीग्राम और व्हाट्सएप पर वॉयस कॉल सेवाओं को आंशिक रूप से सीमित कर दिया है। डिजिटल विकास मंत्रालय के अनुसार, इन विदेशी मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर धोखाधड़ी और आतंकवाद से जुड़े मामलों में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ जानकारी साझा न करने का आरोप है।
रूसी संचार नियामक रोसकोमनादज़ोर ने कहा कि अपराधियों की गतिविधियों को रोकने के लिए इन प्लेटफॉर्म्स की कॉल सेवाओं पर रोक लगाई गई है, हालांकि बाकी सुविधाएं प्रभावित नहीं होंगी। मंत्रालय का कहना है कि यदि प्लेटफॉर्म रूसी कानून का पालन करें, तो यह पाबंदी हटा दी जाएगी। इसमें रूस में कानूनी इकाई स्थापित करना, सभी स्थानीय कानूनों का पालन करना और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना शामिल है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार, 11 अगस्त से टेलीग्राम पर कॉल सेवाएं लगभग ठप हैं, जबकि व्हाट्सएप कॉल में आवाज रुक-रुक कर आ रही है और अजीब ‘बज़िंग’ सुनाई दे रही है।
रूसी समाचार पत्र आरबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीग्राम ने कहा है कि वह हिंसा और धोखाधड़ी से जुड़े संदेशों को रोकने के लिए एआई टूल्स के जरिए रोजाना लाखों हानिकारक संदेश हटा रहा है। उसके बावजूद इस प्रकार की रोक सही नहीं कहा जा सकता। वहीं, व्हाट्सएप मालिक मेटा की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
अगर इस रूप में दिख जाए काला कुत्ता तोˈ समझ लीजिए शनिदेव हैं प्रसन्न जीवन में आने लगती हैं शुभ घटनाएं
इंफाल: असम राइफल्स ने स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली भव्य तिरंगा बाइक रैली
कर्नाटक के एमएलसी ने '2800 कुत्तों को मरवाने' का दावा विधान परिषद में किया
उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश का कहर, अगले 24 घंटों के लिए रेड अलर्ट; इन जिलों में सबसे ज्यादा खतरा
iPhone को हैक करना अब फायदेमंद, Apple देगा करोड़ों का इनाम