चंदेरी, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) .
पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय का sunday पर्यटन नगरी चंदेरी में आगमन हुआ, वे चंदेरी में बेहद निजी यात्रा पर आईं थीं और पारिवारिक सदस्यों के साथ थी, मैडम की अनुमति प्राप्त कर उनसे योगेश मिश्रा सहित समाज सेवियों द्वारा चंदेरी रेल लाइन एवं ट्रेनों के स्टॉपेज संबंध में माननीय सिंधिया जी द्वारा रेल मंत्री जी को भेजे गए पत्रों के संबंध में चर्चा की और समस्त पत्र सादर प्रस्तुत किये तब उन्होंने सहर्ष समस्त पत्रों को अवलोकन कर अपने पास रख लिया और इस पर समुचित कार्रवाई का विश्वास दिलाया है.
यह सभी भली प्रकार अवगत है कि चंदेरी के रास्ते पिपरई गांव एवं ललितपुर को जोड़ने वाली 80 किलोमीटर रेल लाइन पर फाइनल लोकेशन सर्वे चल रहा है, पूर्व में वर्ष 2011 में हुए सर्वे में गलत ट्रैफिक कैलकुलेशन किया गया था, उस संबंध में आज महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोतपाध्याय जी को दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं और अनुरोध किया है कि इस बार के फाइनल लोकेशन सर्वे में चंदेरी रेल लाइन का ट्रैफिक कैलकुलेशन अच्छी तरीके से किया जावे जिससे कि आगे स्वीकृति में कोई दिक्कत ना हो इस पर महाप्रबंधक द्वारा रेलवे बोर्ड को कार्रवाई के लिए सूचित करने का बोला गया है और ट्रेनों के स्टॉपेज के संबंध में जो विभिन्न पत्र सिंधिया जी के द्वारा रेल मंत्री को लिखे गए हैं उस पर भी उन्होंने बताया कि,सिंधिया के पत्रों को रेल बोर्ड रेल मंत्रालय में उचित कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.
महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा आज चंदेरी प्रवास के दौरान विभिन्न पर्यटन स्थलों एवं स्मारकों का अवलोकन किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Nirmal Kumar Vishwkarma
You may also like
Bank Jobs 2025: एमबीबीएस की डिग्री है तो इंडियन बैंक में बन जाइए डॉक्टर! लास्ट डेट से पहले यहां भेज दें फॉर्म
जयपुर के SMS अस्पताल में आग से 8 की मौत, लापरवाही या सिस्टम की नाकामी? जांच समिति गठित, अशोक गहलोत ने जताई गहरी चिंता
भंडारा: गांधी चौक पर शॉर्ट सर्किट से लगी तिरुपति गिफ्ट सेंटर में आग, लाखों का नुकसान
इंदिरा गांधी समेत सभी विपक्षी नेता विदेशों में रखते थे भारत का मान, राहुल गांधी का बयान निराशाजनक : किरेन रिजिजू (आईएएनएस साक्षात्कार)
सालों बाद अपने एक्स-बॉयफ्रेंड से मिलीं दीपिका! रणबीर के साथ वीडियो वायरल