अनूपपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के नगर पारिषद डोला क्षेत्र में गुरुवार को रिहायशी क्षेत्र में भालू के घूमने का वीडियो सामने आया है। इससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
ज्ञात हो कि अनूपपुर जिला छत्तीसगढ़ से सटे होने के कारण सीमावर्ती क्षेत्र में जंगली जानवरों का आवागमन लगातार जारी है। डोला क्षेत्र के कई वार्डों में भालू अक्सर घरों के भीतर घुस जाते हैं। एक महीने पहले भी एक भालू ने घर में घुसकर खाद्य सामान को नुकसान पहुंचाया था।
गस्ती दल भालू की कर रहा निगरानी
कोतमा रेंजर हरीश कुमार तिवारी ने बताया कि नगर पारिषद डोला के पास छत्तीसगढ़ की सीमा पर केरहा धाम स्थित है। भालू वहां भंडारा के दौरान पूड़ी खाने आते हैं। डोला नगर पालिका केरहा धाम से सटी होने के कारण भालू का विचरण इस क्षेत्र में होता है। वन विभाग का गस्ती दल भालू पर निगरानी रख रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के उचित इंतजाम करने की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like
भारत ने सिंधु जल संधि पर मध्यस्थता अदालत के फैसले को खारिज किया, कहा- 'कोई कानूनी मान्यता नहीं'
कांग्रेस के एसआईआर को रोकने के मंसूबे हुए नाकाम : जेपी नड्डा
राष्ट्रपति ने 127 वीरता पुरस्कारों को मंजूरी दी, सम्मानित किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के नायक
मरते दम तक रहेगा शरीर फिट अगर रोजाना लहसुनˈ को इस खास स्टाइल से खाओगे तो दूर हो जाएगी हर बीमारी
मारुति सुजुकी Hustler 2025: एक दमदार और कॉम्पैक्ट मिनी SUV की नई पहचान