रांची, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री कृष्ण जन्माष्टमी समिति की ओर से मेन रोड के अल्बर्ट एक्का चौक पर दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने किया। राज्यपाल ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर प्रेमियों और सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आप सबका उमंग देखकर मुझे बहुत प्रसन्ता हो रही है। उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु के अवतार श्री कृष्ण ने धर्म, प्रेम और न्याय का अमूल्य संदेश मानवता को दिया। उनके जीवन का प्रत्येक पहलू हमें प्रेरित करता है और कुछ ना कुछ सीखाता है ।
उन्होंने कहा भगवान कृष्ण के जीवन और उपदेशों से हमें सीख लेनी चाहिए। उनके जीवन से यह स्पष्ट होता है कि प्रेम ,सद्भावना ओर परस्पर सहयोग से ही सशक्त, समृद्ध एवं विकसित समाज के निर्माण संभव है। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर हम सभी संकल्प ले कि सदैव सत्य, प्रेम, ओर कर्तब्य के मार्ग पर चलते हुए समाज और राष्ट्र की उन्नति में योगदान देगे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह सहित कई विशिष्ट गणमान्य लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर राज्यपाल सहित अन्य अतिथियों को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र देकर संजय सेठ, अजय मारू, सीपी सिंह, मुकेश काबरा, रविंद्र मोदी, रमिंद्र कुमार, राम बांगड़, प्रमोद सारस्वत सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने स्वागत किया।
वहीं नमो दही हांडी प्रतियोगिता में पुरुष गोविंदा के लिए हांड़ी की ऊंचाई 25 फीट, महिला गोविंदा के लिए 20 फीट की ऊंचाई रखी गई थी। वहीं आयोजन समिति ने तीन मिनट का समय सभी गोबिंदा टीमो को दिया गया था।
पुरुष और महिला गोविंदा अपनी टीमों के साथ अलग-अलग रंग की टी शर्ट में थे। प्रत्येक टीमो में 25 से 30 गोबिंदा शामिल थे।
प्रतियोगिता में पुरुष गोबिंदा की छह टीमें शामिल हुई इसमें प्रथम
हिन्दू महा परिवार, द्वितीय बजरंग दल मालती- मांडर, तीसरा पुरस्कारvयुवा रांची महानगर, चौथा
नेशनल योगा टीम, पांचवां मोरबादी महावीर मंडल और छठे स्थान पर एसएस बजरंग दल , चुटिया की टीम रही। वहीं प्रतियोगिता में महिला गोबिंदा की तीन टीम शामिल हुई इसमें राधा रानी – मांडर,नेशनल योगा और चडरी महिला समिति का नाम शामिल है।
मटकी फोड़ प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में राज वर्मा, नीरज चौधरी ,बबलू चौधरी, मनोज तिवारी,ललन श्रीवास्तव, भीषम सिंह, संजय गोयल,नीरज कुमार, आनंद श्रीवास्तव,राजीव सहाय,प्रमोद सारस्वत, विजय ओझा,संजय सिंह लल्लू, विजय यादव, नीरज कुमार का सहयोग रहा।
भक्तिमय भजनों के साथ कलाकारों ने दी झांकी की प्रस्तुती
कलकत्ता के रितिका कल्चरल डांस ग्रुप ने भारत माता झांकी,राधा कृष्ण झांकी,कृष्ण सुदामा प्रसंग, बाल गोपाल माखन चोर प्रसंग की प्रस्तुति दी गई।
इसके अलावा कन्हैया इवेंट ग्रुप कोलकाता और, जमशेदपुर ने भक्ति मय संगीत के संग नृत्य नाटिका के अद्भुत संगम ने लोगों का मन मोह लिया।
बाल राधा कृष्ण गोविंदा कावड़ यात्रा रहा मुख्य आकर्षण
वहीं श्री माहेश्वरी सभा की बाल राधा- कृष्ण- गोविंदा कावड़ यात्रा आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। का इसमें पांच वर्ष से 10 वर्ष तक के बाल कावड़िया बच्चे शामिल होकर शहीद स्मारक (जिला स्कूल ) शहीद चौक, दुर्गाबाड़ी ,अल्बर्ट एक्का चौक (फिरायालाल) रोड होते हुए श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के मंच पर आए और भगवान शिव पर पुष्प अर्पित किया।
कार्यक्रम में पटना की अर्चना गोस्वामी ने वृंदावन की कुंज गली में भक्ति मय संगीत के साथ नृत्य की प्रस्तुति दी। साथ ही अमर परवाना ने इतनी परीक्षा लिख दी बाबा, भाग्य मेरे चुप चाप बैठे पहरेदार और अरे अरे मेरी जान है राधा, तेरे पर कुर्बान है राधा सहित कई कर्णप्रिय भजनों क़ी प्रस्तुति दी।
सेवा शिविर लगाया गया
कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच ने पानी, चाय, बिस्कुट और जूस का वितरण कार्यक्रम स्थल पर किया।
इसके अलावा मारवाड़ी युवा मंच ने एंबुलेंस की सुविधा भी दी।
हांडी फोड़ो प्रतियोगिता में शामिल पुरुष गोविंदा और महिला गोविंदा की टीमों को लोगों ने हांडी फोड़ने के क्रम में उनका उत्साह बढ़ाया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
'War 2' Box Office Collection Update: Fourth Day Earnings Revealed
एक चम्मच कपूर का तेल जो आपकी सेहत से जुड़ेˈ कई रोगों को देगा अलविदा पढ़ें खास तरीके और लाभ
Gold-Silver Price Today : आज सप्ताह के पहले दिन क्या है सोने-चांदी का भाव, यहां जाने 24K से 14K तक का ताजा भाव
जिस आवाज से Industry थर्राती थी उसे एक हीरो नेˈ मार दिया ऐसा थप्पड़ कि आंख हो गई खराब
चूहा हत्याकांड में फंसा आरोपी! जुर्म कबूला माफी मांगी फिरˈ भी नहीं मिली राहत – बोला: मुझे क्या पता था जेल पहुंच जाऊंगा