Next Story
Newszop

बीरभूम में डीएम ने अवैध खनन के खिलाफ चलाया अभियान

Send Push

हुगली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । बीरभूम जिला प्रशासन ने मंगलवार देर रात जिला मजिस्ट्रेट बिधान रॉय के नेतृत्व में नानूर के पालितपुर प्रतापपुर चौक इलाके में अवैध खनन के खिलाफ एक अभियान चलाया। आरोप है कि अजय ब्रिज (लोचनदास ब्रिज) से सटे नोतुनहाट इलाके में अजय नदी के तटबंध को काटकर और सक्शन पाइप का उपयोग करके रेत निकाली जा रही थी। ऑपरेशन में 15 से अधिक डंपर, चार खनन मशीन और नावों पर लगे दो सक्शन मशीन जब्त किए गए हैं। आरोप है कि लंबे समय से अजय नदी में इस तरह के अवैध रेत खनन के बावजूद, नानूर थाना या ब्लॉक प्रशासन द्वारा कोई कारवाई नहीं की जा रही थी। इसी बीच जिला मजिस्ट्रेट ने कल मंगलवार देर रात खुद ऑपरेशन चलाने का फैसला किया और वह सफल रहा।

प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, जिला मजिस्ट्रेट ने इस घटना की निगरानी में घोर लापरवाही के लिए नानूर के बीडीओ, संबंधित थाने के ओसी और बीएल एंड एलआरओ को फटकार लगाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Loving Newspoint? Download the app now