अगली ख़बर
Newszop

शिक्षकों की मांगों को सरकार से कराएंगे पूरा : विधायक

Send Push

रांची, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . अखिल Jharkhand प्राथमिक शिक्षक संघ की स्थापना सह रजत जयंती समारोह का आयोजन जैक सभागार में बुधवार को संपन्न हुआ.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने संघ के 25वें वर्ष पर बधाई देते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षक शिक्षा की बुनियाद हैं. उनकी मांगें, जिनमें एमएसीपी सहित अन्य मांगें शामिल हैं, सरकार के संज्ञान में हैं. उन्होंने कहा कि टीईटी से संबंधित न्यायालय के आदेश पर उन्होंने कहा कि यह आदेश अनावश्यक है. इसके विरोध में यदि सड़क पर भी आंदोलन करना पड़े, तो वे संघ के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहेंगे और शिक्षकों का पक्ष सरकार के समक्ष मजबूती से रखेंगे.

शिक्षकों की मांगों को पूरा कराने के लिए कटिबद्ध

वहीं कार्यक्रम में संघ के महासचिव राममूर्ति ठाकुर ने कहा कि शिक्षकों के वेतन सहित अन्य समस्याओं के कारण ही इस संघ की स्थापना 29 अक्टूबर 2000 को की गई थी. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की मांगों को पूरा कराने के लिए वे सदैव कटिबद्ध हैं. संघ के संस्थापक एवं पूर्व अध्यक्ष उत्तिल यादव ने कहा कि संघ की स्थापना से लेकर अब तक के 25 वर्षों की यात्रा इतनी संघर्षपूर्ण रही कि यह अहसास ही नहीं हुआ कि कब 25 वर्ष बीत गए. प्रदेश अध्यक्ष अनूप केशरी ने कहा कि आने वाले समय में संघ शिक्षकों की सभी समस्याओं के समाधान के लिए और अधिक सशक्त रूप से कार्य करेगा.

संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहा कि संघ, प्रदेश के शिक्षकों के हित और राज्य की शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए एक मजबूत माध्यम है. कार्यक्रम सुषमा नाग और उनकी टीम ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया. कार्यक्रम के प्रारंभ में दिवंगत शिक्षकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इसके बाद संघ के पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर हरेकृष्ण चौधरी, दीपक दत्ता, असदुल्लाह, राकेश कुमार, संतोष कुमार, अजय ज्ञानी, सलीम सहाय, शंकर खलखो, कमलेश गुप्ता, रमेश कुमार, सतीश बड़ाइक, अजय कुमार, रामचंद्र खेरवार, दिलीप श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें