-मृतक साइबर एएसआई संदीप कुमार का अंतिम संस्कार आज-मृतक संदीप कुमार के परिवार ने की सरकारी नौकरी की मांग
जींद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के जींद जिले के जुलाना में साइबर एएसआई संदीप कुमार के चाचा कुलवंत लाठर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार को इस मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड सिटिंग जज से करवानी चाहिए. उन्होंने मांग की कि मृतक संदीप की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और किसी निर्दोष को फंसाया न जाए.संदीप के चाचा कुलवंत लाठर ने कहा कि मृतक संदीप का दाह संस्कार की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस में परिवार के लोगाें के साथ अन्य गणमान्य लाेगाें के आने की संभावना है. उन्हाेंने कहा कि हमारे संदीप को बलि को बलि का बकरा बनाया गया. ये घटना बहुत ही निंदनीय है. जितनी निंदा की जाये वो कम है. उन्होंने बताया कि संदीप चार दिन पहले अपने परिवार मिलने जुलाना आया था . अगर उसने तब भी कुछ बताया होता तो उसकी मदद के लिए परिवार हमेशा उसके साथ खड़ा होता.
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
50 रुपये के ऑर्डर पर डिलीवरी बॉय को क्या मिलता` है? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप
मां 90s की सुपरहिट हीरोइन फिर भी बी ग्रेड गानों` में डांस करने के लिए मजबूर हुई 19 साल की बेटी
अमेरिका के 2 ऐसे सेक्टर्स, जहां छंटनी का नहीं नामोनिशान, भर-भरकर लोगों को मिल रही जॉब!
निर्माणाधीन मकान के छज्जे का हिस्सा गिरा, राजमिस्त्री की मौत
असलहा कारतूस बेचने वाले दो बांग्लादेशियों को चार वर्ष का कारावास, 50-50 हजार का अर्थदंड