सिवनी, 26 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के सिवनी जिले में बरघाट थाना क्षेत्र के ग्राम निवारी के पास 24 अक्टूबर को एक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान अनील(32) मर्सकोले निवासी ग्राम निवारी के रूप में हुई. इस प्रकरण में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर पुलिस ने sunday को जेल भेज दिया है.
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे ने sunday को जानकारी दी कि इस प्रकरण में प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या एकतरफा प्यार और पारिवारिक विवाद के चलते की गई. मृतक की पत्नी रुकमणी मर्सकोले के अनुसार, गांव का ही युवक अतुल उर्फ पंकज (22) मड़ावी उससे एकतरफा प्यार करता था. जब अनील ने रुकमणी को पीटा, तो अतुल ने अपने दोस्त अंकित(26) गढ़पाल के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई.
पुलिस जांच में सामने आया कि 23 अक्टूबर 2025 की शाम, दोनों आरोपित मृतक का पीछा कर धारदार चाकू से हमला किया और उसे कन्हरगांव माईनर रोड पर गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या में प्रयुक्त चाकू बाद में खेत में छुपा दिया गया.
थाना बरघाट और अरी पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनो आरोपितों क्रमशः अतुल उर्फ पंकज (22) पुत्र श्रीलाल मड़ावी, अंकित (26) पुत्र महेश गढ़पाल दोनो निवासी ग्राम निवारी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

ऑपरेशन चक्रव्यूह: पुलिस ने पकड़ा 897 किलो डोडाचूरा तस्करी का आरोपी, नीमच से हुआ कुख्यात तस्कर गिरफ्तार

ट्रंप और शी जिनपिंग की मुलाक़ात से पहले अमेरिका-चीन में इस बात पर बनी सहमति

Thamma Box Office: रविवार को 'थामा' बनी आयुष्मान की पांचवीं टॉप फिल्म, 'एक दीवाने की दीवानियत' की बल्ले-बल्ले

बिहार में महिला ने भांजे से की शादी, पति को भेजी तस्वीर

हिस्ट्रीशीटर डेनिश हत्याकांड: हत्या के लिए लड़के उपलब्ध कराने वाला मुख्य सूत्रधार 'जोनी' गिरफ्तार





