बोकारो, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार शनिवार को जिले भर में अवैध खनन एवं खनिज भंडारण के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में औचक छापेमारी कर अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों एवं साधनों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई।
सेक्टर-6 थाना क्षेत्र के सेंटर मार्केट के समीप पथ पर अवैध रूप से बालू खनिज का उत्खनन कर प्रेषण करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। उक्त ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर सेक्टर-6 थाना को सुपुर्द किया गया एवं इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई।
इसी क्रम में बोकारो झरिया ओपी अंतर्गत घुटवे एवं कारीदग्धो क्षेत्रों में अवैध रूप से संचालित क्रशर इकाइयों पर औचक छापेमारी की गई। इस दौरान लगभग 1800 घनफुट स्टोन चिप्स एवं 250 घनफुट स्टोन बोल्डर अवैध रूप से भंडारित पाए गए, जिन्हें तत्काल जब्त कर लिया गया। इस संबंध में भी अवैध संचालनकर्ता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अभियान का नेतृत्व खान निरीक्षक सीताराम टुडू और अजय कुमार महतो ने किया। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि खनिज संपदा की अवैध दोहन को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार
You may also like
दिल्ली लाडली योजना: लड़कियों के लिए आर्थिक सहायता का एक महत्वपूर्ण कदम
सफेद दाढ़ी-मूंछ के बालों से परेशान? घर बैठे ऐसे करें काले, बिनाˈ डाई और केमिकल
इस खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंगˈ के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ
राजस्थान में पति द्वारा पत्नी की हत्या: विवाद का खौफनाक अंत
पटना में भीषण सड़क हादसा: ऑटो और ट्रक की टक्कर में 8 की मौत