अगली ख़बर
Newszop

महिला से बैग छिनतई, मचा हड़कंप

Send Push

सिलीगुड़ी, 04 जून (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी संलग्न उत्तरकन्या मोड़ पर महिला के साथ छिनतई की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित महिला का नाम बसंती मंडल है।

सूत्रों के अनुसार, महिला मंगलवार रात टोटो से सिलीगुड़ी से फुलबाड़ी लौट रही थी। तभी उत्तरकन्या के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने अचानक टोटो पर बैठी महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। बैग छीनते ही महिला चिल्लाने लगी। महिला की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तब तक बदमाश भाग चुके थे।

पीड़त महिला बसंती मंडल ने बताया कि टोटो से वह घर लौट रही थी। तभी अचानक दो बदमाश बाइक पर आए और मेरा बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में नगद रुपया, मोबाइल और कुछ जरूरी दस्तावेज थे। मामले की सूचना पर एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें