कानपुर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . हैक आईआईटी कानपुर 2026 भारत में साइबर सुरक्षा प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और व्यावहारिक समस्या-समाधान कौशल को विकसित करने की हमारी दृष्टि को दर्शाता है. यह कार्यक्रम छात्रों और युवा नवाचारकों को भारत की डिजिटल सुरक्षा को मजबूत बनाने में योगदान देने का अवसर प्रदान करता है. यह बातें मंगलवार को C3iHub प्रोजेक्ट निदेशक प्रो. सुमित्रा संध्या ने कही.
Indian प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के C3iHub, जो एक साइबर सुरक्षा टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब है, ने अपनी राष्ट्रीय स्तरीय साइबर सुरक्षा हैकथॉन हैक आईआईटी कानपुर 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. इच्छुक प्रतिभागी आधिकारिक हैकथॉन प्लेटफॉर्म https://hackathon.c3ihub.iitk.ac.in/ के माध्यम से रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसके लिए अंतिम तिथि 12 दिसंबर है.
हैक आईआईटी कानपुर 2026 का उद्देश्य साइबर सुरक्षा क्षेत्र के प्रतिभाशाली व्यक्तियों – छात्रों, उद्यमियों और युवा पेशेवरों – को एक मंच पर लाकर, वास्तविक जीवन की साइबर सुरक्षा चुनौतियों के समाधान के लिए नवाचार को बढ़ावा देना है. यह हैकथॉन हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित होगा, जिसमें प्रारंभिक योग्यता और चुनौती दौर ऑनलाइन होंगे, जबकि ग्रैंड फिनाले फरवरी 2026 में आईआईटी कानपुर परिसर में आयोजित किया जाएगा.
इस बार हैक आईआईटी कानपुर 2026 खास है क्योंकि पूरा कार्यक्रम C3iHub द्वारा विकसित सुरक्षित और स्मार्ट प्लेटफॉर्म C3iHub Arena पर आयोजित किया जाएगा. यह प्लेटफॉर्म प्रतिभागियों को एक सुरक्षित, स्केलेबल और सहज वातावरण प्रदान करता है, जिसमें वे प्रतिस्पर्धा और सहयोग दोनों कर सकेंगे.
इस वर्ष की हैकथॉन का मुख्य विषय क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी है, जिसे लेकर नेटवर्क सुरक्षा, क्रिप्टोग्राफी और सुरक्षित संचार, हार्डवेयर सुरक्षा, आईओटी सुरक्षा, एआई सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक, ऑटोमोटिव सुरक्षा और साइबर अपराध उप-क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया.
इस बार प्रतियोगिता में दो प्रमुख ट्रैक होंगे:
1. कैप्चर द फ्लैग ट्रैक: इसमें प्रतिभागी सुरक्षा से जुड़े पज़ल्स और कमजोरियों को हल करेंगे.
2. सॉल्यूशन ट्रैक: इसमें टीमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए समस्या वक्तव्यों पर काम करेंगी और अपने अभिनव समाधान ग्रैंड फिनाले में प्रस्तुत करेंगी.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

नोएडा प्राधिकरण ने मोदी मॉल पर लगाया 25 लाख रुपये का जुर्माना, सफाई में लापरवाही की वजह से ऐक्शन

बिकने वाली है विराट कोहली की टीम... IPL 2026 से पहले होगा आरसीबी का नया मालिक, फ्रेंचाइजी ने खुद कर दिया खुलासा

टॉप-2 में अमूल और इफको की ग्लोबल रैंकिंग, पीएम मोदी ने कहा- कोऑपरेटिव सेक्टर बदल रही जिंदगियां

SBI Report: चीन ने कर लिया ये काम, भारत रह गया पीछे... ट्रंप राज में इस 'गोल्डन पॉलिसी' की कितनी जरूरत?

निकल गई डोगेश भाई की सारी होशियारी! आइसक्रीम समझकर खाली मिर्च, वायरल वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट




