Next Story
Newszop

मदरसा जा रहे मौलवी की ट्रेन से कटकर मौत

Send Push

मीरजापुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के नरायनपुर रेलवे फाटक के पास शुक्रवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ मौलवी की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही आसपास के ग्रामीणों के साथ जीआरपी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

भोरमार गांव निवासी अनवारुल हक (70) पास के शाहपुर गांव स्थित मदरसे में मौलवी थे। शुक्रवार को लगभग साढ़े दस बजे वे रोज की तरह मदरसा जाने के लिए निकले थे। नरायनपुर स्थित रेलवे फाटक बंद होने पर उन्होंने पैदल ही ट्रैक पार करने का प्रयास किया। इसी दौरान अप लाइन पर आ रही ट्रेन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक मूल रूप से डेढ़गांवा, जमनिया (गाजीपुर) के रहने वाले थे, लेकिन वर्तमान में ससुराल भोरमार में रहते थे। करीब दो वर्ष पूर्व उनके इकलौते पुत्र एकलाम की बीमारी से मौत हो चुकी थी। घर पर पत्नी तजबून नीशा, पोता आसिफ और पोती नाजिया शोकाकुल हैं। परिजनों ने बताया कि मृतक कुछ दिन पहले ही उमरा यात्रा करके लौटे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। सूचना पर पहुंची जीआरपी थाना चुनार पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now