धर्मशाला, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत पुलिस थाना डमटाल के छन्नी में पुलिस ने एक रिहायशी मकान से 14.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने मां बेटे को गिरफ्तार किया है। डमटाल पुलिस ने आरोपियों के घर पर छापामारी की जिसमें चिट्टा बरामद किया गया। इस मामले में पुलिस ने जसविन्द्र पाल उर्फ फौजी पुत्र स्व राजेन्द्रपाल व परमजीत उर्फ पम्मा पत्नी स्व राजेन्द्रपाल दोनों निवासी गांव व डाकखाना छन्नी तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा को गिरफ्तार किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि दोनों आरोपी मां बेटा एक अभ्यस्थ नशा तस्कर हैं और इन पर पहले से ही नशा तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस की रेड में इनके मकान से 14.68 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया जिसके आधार पर दोनों को गिरफतार करके उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। भविष्य में भी नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ जिला पुलिस नूरपुर का अभियान जारी रहेगा।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
एक्ट्रेस ललिता पवार का दर्दनाक अनुभव: थप्पड़ ने बदल दी जिंदगी
एक बार इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर, खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार, जानें बांधने का सही तरीकाˏ
करीना कपूर की पहली मोहब्बत: 14 साल की उम्र में किया था ताला तोड़कर प्यार का इजहार
सिर्फ 7 दिनों में पाएं साफ और चमकदार त्वचा! किशोरावस्था की कील-मुंहासों को जड़ से खत्म करने वाला चमत्कारी स्किनकेयर रूटीनˏ
H-1B के खिलाफ खड़े हुए अमेरिकी, कहा- वीजा प्रोग्राम खत्म करें, ये खा रहा लोगों की जॉब्स