रांची, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रांची पुलिस और राहुल दुबे गैंग के बीच शुक्रवार की सुबह जिले के रातु से बुढ़मू जाने वाले मुख्य मार्ग स्थित होचर कोकरे टांड़ के पास मुठभेड़ हुई. दोनों ओर से हुई गोलीबारी में राहुल दुबे गैंग के दो अपराधियों साजन अंसारी और अमित गुप्ता को गोली लगी है.
वहीं, पुलिस ने मौके से आठ पिस्टल, 50 गोली, एक बोलेरो वाहन, एक यामहा वाहन, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पांच मोबाईल फोन बरामद किया गया है. पकड़े गए अपराधियों में साजन अंसारी, अमित गुप्ता, आतिश दास और देवानंद दास शामिल हैं. साजन अंसारी के खिलाफ 12 मामले दर्ज है, अमित गुप्ता के खिलाफ चार, आतिश दास के खिलाफ 13 और देवानंद दास के खिलाफ एक मामला दर्ज है. यह जानकारी एसएसपी राकेश रंजन ने शुक्रवार की देर शाम प्रेस वार्ता कर दी.
एसएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गैंग के कुछ अपराधी खलारी इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं. इसके बाद एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.
पुलिस की टीम जैसे ही होचर कोकरे टांड़ इलाके में पहुंची अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस के जरिये भी जवाबी कार्रवाई की गई. इस जवाबी कार्रवाई में दो अपराधियों को गोली लगी है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का आरोप, पुलिस ने अब तक जो बताया
कांग्रेस नेता पर फायरिंग और तलवार से हमला, भीलवाड़ा में मची सनसनी
क्या आपको पता है बुरा वक्त आने से` पहले भगवान देते हे ये 8 संकेत
Maharashtra: मैं आईने में देखता हूं, लेकिन आप किसानों को देखिए..!
ऊंटनी का दूध इन 20 गंभीर बीमारी को` करता है जड़ से खत्म अगर किसी मंद बुध्दि को इसका दूध पिला दिया जाए तो दिमाग कंप्यूटर से भी तेज़ हो जाता है