वाराणसी, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर एमएलसी का चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता डॉ सुदामा पटेल के विरुद्ध वाराणसी के अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अष्टम की अदालत ने जैतपुरा में सृजन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस कॉलेज चलाते हुए दो लोगों को फर्जी प्रमाण पत्र बांटने के मामले में फरार घोषित कर दिया है।
इस संबंध में वादी पक्ष के अधिवक्ता विकास सिंह ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि संजय कुमार और दिवाकर चौहान ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई और कोर्ट के आदेश पर डॉक्टर सुदामा पटेल के विरुद्ध उनके सृजन इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस कॉलेज से बांटे गए डी फार्मा कोर्स का प्रमाण पत्र फर्जी मामले में जैतपुरा थाने में मुकदमा लिखा गया। उसके बाद कोर्ट के सुनवाई के दौरान समक्ष प्रस्तुत न होने पर डॉक्टर सुदामा पटेल के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हुआ। अभी भाजपा नेता और कॉलेज के निदेशक को फरार घोषित कर दिया गया है। साथ ही उनके घर पर कुर्की की नोटिस भी चस्प हो गई है। उन्होंने बताया कि डॉ सुदामा पटेल ने अपने कॉलेज से जो प्रमाण पत्र दिए थे, उसे फार्मेसी काउंसिल ने फर्जी बताया था। इसके बाद वादी पक्ष ने मुकदमा लिखवाने की ओर कदम बढ़ाया था।
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
शादी के बाद` दुल्हन सबसे पहले गूगल पर क्या सर्च करती हैं? रिपोर्ट में सामने आया ऐसा सच जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे
सिर्फ 5 मिनट` में खिसकी हुई नाभि को अपने स्थान पर पुनः लाने का अद्भुत उपाय वो भी बिना दवाँ के जरूर पढ़े
15 से 35` की उम्र वाले जरूर जाने ये बातें, वरना बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे
1 साल में 101% का मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले Paytm के Share जारी रख पाएंगे तेजी? एनालिस्ट ने दिया जवाब
OYO Rooms: 30` रुपए जेब में पड़े थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी