नवादा, 23 अप्रैल . जिले के कौआकोल प्रखंड अंतर्गत सोखोदेवरा पंचायत के तुरियाडीह गांव अवस्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में हनुमंत प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को कलश यात्रा के साथ की गई.
कलश यात्रा में शामिल सैकड़ों महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए. कलश यात्रा गांव स्थित यज्ञ मंडप से प्रारंभ होकर सोखोदेवरा बड़ी तालाब के पास पहुंची. जहां जल भराई रस्म हुआ. उसके बाद विधिवत कलश स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू किया गया.
समाजसेवी सह योग गुरु व स्वदेशी संस्कार संस्थान के प्रबंधक निदेशक योगी त्यागनाथ ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से हो रहे इस तीन दिवसीय यज्ञ में मुख्य यजमान की भूमिका जहिन्द्र प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी नीलम देवी निभा रही हैं. जबकि यज्ञ के मुख्य आचार्य पंडित सुगम पांडेय हैं. यज्ञ आचार्य सुगम पांडेय ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के पहले दिन कलश यात्रा,पंचांग पूजन,मंडप प्रवेश,जलाधिवाश एवं संध्या आरती,दूसरे दिन गुरुवार को वेदीपूजन एवं अनाधिवाश तथा यज्ञ के तीसरे एवं अंतिम दिन शुक्रवार को हनुमान प्रतिमा का नगर भ्रमण,प्राण प्रतिष्ठा,हवन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. यज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय ग्रामीण रामेश्वर प्रसाद,पूर्व उप मुखिया सुधीर कुमार,ललीता देवी,निर्मला देवी,रवि भूषण,रामचंद्र कुमार,शशिभूषण कुमार आदि जोर-शोर से लगे हुए हैं.
—————
/ संजय कुमार सुमन
You may also like
आईपीएल 2025 : पंत फिनिशर के रोल में फिट नहीं, बैटिंग ऑर्डर में ऊपर आना होगा- पुजारा
पहलगाम आतंकी हमले पर रक्षा मंत्री ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ ढाई घंटे बैठक की
पाकिस्तान ने पहलगाम आतंकी हमले पर मरहम लगाने के बहाने भारत के खिलाफ उगला जहर
झारखंड में आग उगल रहा मौसम, पलामू में 44 डिग्री पहुंचा तापमान
एक लिंक पर क्लिक और खाते से लाखों गायब, 3 दिन में ठगे गए 40 बैंक कस्टमर ♩