गुरुग्राम में आयोजित हुई प्रतियोगिता
हिसार, 25 अप्रैल . सीनियर टेनिस खिलाड़ी योगेश कोहली ने सीनियर टेनिस
में एक बार फिर से अपने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है. गुरुग्राम में वल्र्ड टेनिस
मास्टर्स टूर आईटीएफ मास्टर्स-100 प्रतियोगिता में उन्होंने सिंगल व डबल्स ट्रॉफी अपने
नाम की है.
यह प्रतियोगिता दुनिया भर के सीनियर टेनिस खिलाडिय़ों की रैंकिंग के लिए होती
है जिसमें खिलाडिय़ों के खेल के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी वल्र्ड रैंकिंग निर्धारित
की जाती है. वर्तमान में योगेश खिलाड़ी की वल्र्ड रैंकिंग 67 हो गई है जो कि पहले
141 थी. योगेश कोहली लगातार अपने खेल में निपुणता ला रहे हैं और उनकी वल्र्ड व इंडिया
रैंकिंग में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.
योगेश कोहली ने शुक्रवार काे कहा कि ये प्रतियोगिताएं तो
केवल ट्रेलर भर हैं. उनका लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने का है जिसके
लिए वे पूरी जी-जान से जुटे हैं. कोहली हिसार में जीजेयू स्थित टेनिस कोर्ट में प्रैक्टिस
करते हैं और खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण भी देते हैं. योगेश कोहली भारत के सीनियर टेनिस
खिलाड़ी हैं तथा इंटरनेशनल टेनिस रैंकिंग में पूरे विश्व में उनका बेस्ट रेंक
67 है.
/ राजेश्वर
You may also like
मारुति सुजुकी का मुनाफा मार्च तिमाही में एक फीसदी घटकर 3,911 करोड़ रुपये
हिसार : दयानंद कॉलेज की कैडेट ने किया कॉलेज को गौरवांवित
हिसार :अनाथ आश्रम ने आंध्रप्रदेश की मंदबुद्धि महिला को परिवार से मिलवाया
हिसार : योगेश कोहली ने जीता आईटीएफ मास्टर्स-100 सिंगल व डबल्स का खिताब
साइक्लोथॉन यात्रा हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में हाे रही कारगर साबित :वेदप्रकाश बेनीवाल