मैड्रिड, 25 अप्रैल . विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज ने मेड्रिड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है. पैर की चोट के कारण वे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मैड्रिड में उनका मुकाबला शनिवार को होना था.
अल्कराज ने बताया कि उन्हें ऊपरी पैर में पहले से चोट थी, जो उन्हें बीते रविवार को बार्सिलोना ओपन के फाइनल के दौरान भी परेशान कर रही थी. इसके अलावा, अब उनके बाएं पैर में भी चोट है. उन्होंने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उन्होंने खेलने से इनकार करने का फैसला लिया.
अल्कराज ने 2022 और 2023 में मैड्रिड ओपन का खिताब जीता था. इस बार वे टूर्नामेंट के दूसरे वरीय खिलाड़ी थे और उनका ड्रा नोवाक जोकोविच के साथ एक ही हाफ में था. बार्सिलोना फाइनल में होल्गर रून से हार के दौरान उन्हें ट्रीटमेंट लेना पड़ा था.
अल्कराज ने कहा कि उनकी ये चोट फ्रेंच ओपन में खेलने में बाधा नहीं बनेगी. उन्होंने पिछले साल रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) में अलेक्जेंडर ज़्वेरेव को हराकर खिताब जीता था. इस बार भी वे खिताब बचाने उतरेंगे. ज़्वेरेव ने हाल ही में म्यूनिख ओपन जीतकर अल्कराज को पीछे छोड़ दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.
अल्कराज ने इस साल अब तक 24 मुकाबलों में जीत और केवल 5 में हार दर्ज की है. उन्होंने फरवरी में रॉटरडैम (हार्ड कोर्ट) और अप्रैल में मोंटे कार्लो (क्ले कोर्ट) पर खिताब जीता है. हालांकि, हालिया कार्यक्रम को लेकर उन्होंने थकान की शिकायत भी की थी.
—————
दुबे
You may also like
पहलगाम आतंकवादी हमले में शहीद शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार
पहलगाम हमले के खिलाफ आज दिल्ली बंद, चांदनी चौक से लेकर लाजपत तक 900 से ज्यादा बाज़ार नहीं खुलेंगे
Pahalgaam Attack: लोगों की दुनिया उजाड़ सेल्फी-वीडियो बना रहे थे आतंकी, बेटे ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी
क्या हानिया आमिर का बॉलीवुड सपना अब खत्म हो गया? पहलगाम हमले ने बढ़ाई मुश्किलें!
Indian Stock Market Opens Weak: Sensex, Nifty Slip Amid Early Sell-Off Pressure