– 31,224 महिला एसएचजी सदस्यों को वितरित किए गए चेक
– लड़कियों और महिलाओं के कल्याण व सुरक्षा के लिए सरकार निरंतर कार्यरत : मुख्यमंत्री
शोणितपुर (असम), 04 सितम्बर (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज ढेकियाजुली विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के तहत 31,224 महिला स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) सदस्यों को चेक वितरित कर अभियान का शुभारंभ किया। इसमें 29,523 महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र से तथा 1,701 शहरी क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में लगभग 4 लाख एसएचजी हैं, जिनमें 40 लाख महिला सदस्य शामिल हैं। इनमें से करीब 8.5 लाख महिलाएं पहले से ही सालाना एक लाख रुपये या उससे अधिक की आय अर्जित कर रही हैं। इनमें से कई ‘लखपति बाइदेव’ अब ‘महालखपति बाइदेव’ बन चुकी हैं, जिनकी सालाना आय 10 लाख रुपये तक पहुंच गई है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि पहले महिलाएं सूक्ष्म वित्तीय संस्थानों के ऊंचे ब्याज दर वाले कर्ज से परेशान रहती थीं। लेकिन अब सरकार द्वारा दिए गए 25 हजार रुपये के रिवॉल्विंग फंड से एसएचजी महिलाएं सुचारू रूप से उत्पादक गतिविधियां चला पा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाएं यदि इस साल 10 हजार रुपये के बीज धन का सही उपयोग करेंगी, तो अगले साल 25 हजार और उसके बाद 50 हजार रुपये की सहायता मिलेगी।
डॉ. सरमा ने कहा कि इस योजना को लागू करने में पहले चरण में 4,000 करोड़ रुपये, दूसरे चरण में 10,000 करोड़ रुपये और तीसरे चरण में 25,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार वर्षों से राज्य सरकार लगातार बाल विवाह उन्मूलन और निजुत मोइना जैसी योजनाओं के साथ महिलाओं व बालिकाओं के विकास व सुरक्षा पर काम कर रही है। उन्होंने घोषणा की कि 17 सितम्बर से अरुणोदय 3.0 योजना के अंतर्गत महिलाओं को 1,250 रुपये मासिक सहायता मिलेगी, साथ ही गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 250 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। 1 नवम्बर से राशन कार्डधारकों को चावल के साथ-साथ दाल, चीनी और नमक भी सब्सिडी दर पर मिलेगा।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री अशोक सिंघल, सांसद रंजीत दत्ता, विधायक गणेश लिम्बु और पृथ्वीराज राभा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव बी कल्याण चक्रवर्ती, जिलाधीश आनंद कुमार दास तथा असम राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के मिशन निदेशक कुन्तल मणि शर्मा बरदलै सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
सरसों` तेल खाने वाले सावधान खड़ी हो सकती है बड़ी मुसीबत
पश्चिम बंगालः विधानसभा में हंगामे के बीच बीजेपी के पांच विधायक निलंबित
लहसुन` को जेब में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे, क्लिक करके जाने पूरी खबर
एक` सप्ताह में कितनी शराब पीनी चाहिए एक्सपर्ट ने बताई लिमिट, क्लिक करके जाने पूरी खबर
Aaj Ka Rashifal 6 September 2025 : तुला राशि वालों को मिलेगी खुशखबरी, तो कर्क वाले रखें सेहत का ध्यान, जानें आपका दिन कैसा रहेगा