श्रीनगर, 4 सितंबर हि.स.। प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने डोडा के उपायुक्त हरविंदर सिंह से राउत मरमत और आसपास के इलाकों में अचानक आई बाढ़ और डोडा-किश्तवाड़ मार्ग पर हुए नुकसान के बारे में बात की है।
एक्स पर एक पोस्ट में डॉ. सिंह ने भद्रवाह शहर में जिला प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की जहाँ समय पर हस्तक्षेप से बड़े नुकसान को टाला जा सका।
उन्होंने लिखा भद्रवाह क्षेत्र में समय पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन प्रशंसा का पात्र है क्योंकि उन्होंने गाथा में अवरुद्ध पुलियों को तोड़कर और भीषण बाढ़ के बीच भारी मशीनरी से जलमार्गों को मोड़कर बड़े पैमाने पर जलभराव और सार्वजनिक संपत्ति को होने वाले नुकसान को रोका है। केंद्रीय मंत्री ने स्थिति पर निरंतर निगरानी और राहत एवं पुनर्वास प्रयासों के लिए प्रशासन के साथ समन्वय का आश्वासन दिया।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
You may also like
गणपति विसर्जन से पहले 34 वाहनों में RDX...मुंबई पुलिस को व्हाट्सएप पर मिली धमकी, आतंकियों की संख्या भी बताई
यूएस ओपन 2025: युकी भांबरी का सफर थमा,पुरुष युगल सेमीफ़ाइनल में मिली हार
इक्वाडोर के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में नहीं खेलेंगे मेसी
बांध में डूबने से नवविवाहिता की मौत
जीएसटी सुधारों पर सामने आया कांग्रेस का दोहरा चेहरा : रणधीर शर्मा