अंबिकापुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सुर (बखरीपारा) में करंट लगने से एक पुलिस निरीक्षक की मौत हो गई। मृतक अधिकारी जशपुर जिले के नारायणपुर थाना में प्रभारी के पद पर पदस्थ थे और कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने गृहग्राम आए हुए थे। घटना रविवार की सुबह की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक निरीक्षक रामसाय पैंकरा 27 जुलाई की सुबह लगभग 11 बजे अपने पुराने मकान में सीपेज की समस्या को ठीक कराने के लिए कुछ आवश्यक सामान ढूंढने गए थे। घर में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी और भवन जर्जर अवस्था में था। सामान खोजने के दौरान उनका हाथ घर में लटक रहे करंट प्रवाहित खुले बिजली तार से छू गया, जिससे वे वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।
लंबे समय तक उनके बाहर न निकलने पर उनकी पत्नी उन्हें ढूंढते हुए पुराने मकान पहुंचीं। वहां उन्होंने देखा कि रामसाय पैंकरा का हाथ बिजली के तार से चिपका हुआ था और तार से चिंगारी निकल रही थी। उन्होंने तत्काल झाड़ू की सहायता से बिजली के संपर्क को तोड़ा, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। मौके पर ही निरीक्षक की मृत्यु हो चुकी थी।
सरगुजा पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक निरीक्षक रामसाय पैंकरा नारायणपुर थाना (जशपुर) में प्रभारी पद पर पदस्थ थे। छुट्टी के दौरान वे अपने गृहग्राम सुर (थाना सीतापुर) आए हुए थे। पुलिस ने इस घटना पर मर्ग क्रमांक 141/25 दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
इस दुःखद घटना से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है। जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शशिमोहन सिंह ने निरीक्षक रामसाय पैंकरा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी सेवाओं को याद किया और परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। कई पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी घटना की सूचना मिलने के बाद गहरे शोक में हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह
You may also like
टीम इंडिया ने ड्रॉ मैच के बावजूद WTC में खोया बड़ा मौका
Love Jihad News: लव एंगल का जाल, ब्रेनवॉश करके जबरन कुबूल करते थे इस्लाम, 2 महिलाओं समेत 8 गिरफ्तार
Bihar: शराब तस्करों ने किया दारोगा और सिपाही पर जानलेवा हमला, बेखौफ माफिया, लाचार सिस्टम, जानें
नींबू के पौधे के विकास के लिए 5 महत्वपूर्ण उपाय
IND vs ENG 4th Test Highlights: बोरिंग मैच में भी टी20 वाला रोमांच... यह ड्रॉ भी भारत की मानसिक जीत है, अंग्रेज दर्द से बिलबिला रहे होंगे