तीन साल से अधिक राजस्व विभाग के लम्बित वादों को अभियान चलाकर निस्तारित कराएं अधिकारी
Prayagraj, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्रकरण की गहन समीक्षा करें तथा समय से पुलिस अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे. यह बात शुक्रवार को शहीद चन्द्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल नंदी गुप्ता ने कही.
मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि अवैध रूप से मादक पदार्थों की बिक्री न होने पाये, इसके लिए अभियान चलाकर ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों को पकड़कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये. किसी भी हाल में ऐसे कार्यों में लिप्त लोगों को बख्सा न जाये. उन्होंने अवैध शराब व स्मैक की बिक्री पर अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने व नशीले पदार्थों के सप्लाई करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की करने का निर्देश दिया.
मंत्री ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सरकार की मंशा है, उसी के अनुरूप सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण प्राप्त शिकायतों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है, ताकि आमजनमानस को न्याय के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. मंत्री ने कूटरचित रजिस्ट्री व अवैध कब्जे के विषय में एफआईआर दर्ज कराने और ऐसे लोेगों को गिरफ्तार करने के लिए कहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like

बंद फ्लैट में लगी आग से घर में भरा धुआं, ताला तोड़ा तो बच्ची की बॉडी मिली, मां भी... एक चूक ने ले ली जान

ISIS की पोशाक पहनकर ली शपथ, फिर दोनों अदनान ने बदल लिया नाम ... दिल्ली को दहलाने के नए प्लान का खुलासा

सिडनी में 'रो-को' का जलवा, अटूट साझेदारी के साथ भारत को दिलाई 9 विकेट से जीत

Eknath Shinde: ठाकरे की एकता से एकनाथ शिंदे को डबल फायदा, मुंबई और ठाणे में बीजेपी बैकफुट पर, समझें समीकरण

सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने देश की शान पर पोती कालिख, महिला ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से हुई छेड़छाड़, BCCI ने कही ये बात




