–उपाध्यक्ष के पांच पदों और कार्यकारिणी सदस्य की गिनती जारी
प्रयागराज, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए चल रही मतगणना में शुक्रवार को संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला और कोषाध्यक्ष पद के मतों की गिनती पूरी हो गई। मुख्य चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता आर के ओझा, चुनाव अधिकारी अनिल भूषण, वशिष्ठ तिवारी और महेंद्र बहादुर सिंह के अनुसार शुक्रवार दोपहर सम्पन्न हुई मतगणना में संयुक्त सचिव प्रेस पद पर पूर्व कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर दत्त पांडेय (आरडी) निर्वाचित हुए हैं।
उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कपिल देव यादव को 193 मतों के अंतर से पराजित किया। रामेश्वर दत्त पांडेय ने 1535 और कपिल देव यादव ने 1342 मत हासिल किए। अभिषेक मिश्रा 876 मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। संयुक्त सचिव महिला पद पर बिन्दु राव निर्वाचित हुईं हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शिवांगी भार्गव तिवारी को 173 वोटों से पीछे छोड़ा। बिन्दु राव को 2402 एवं शिवांगी भार्गव तिवारी को 2229 मत मिले। वहीं कविता तोमर 1750 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहीं।
कोषाध्यक्ष पद पर अंजनी कुमार मिश्रा ने बड़ी जीत दर्ज की है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अखिलेश कुमार द्विवेदी को 955 मतों से पराजित किया है। अंजनी कुमार मिश्रा को 1803 और अखिलेश कुमार द्विवेदी को 448 मत मिले। वहीं संपन्न कुमार श्रीवास्तव 741 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। शुक्रवार शाम तक उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए 3007 मतों की गिनती पूरी हो चुकी थी। 3007 वोटों की गिनती में अमित कुमार सिंह सोनू को 561 वोट, विवेक मिश्रा को 554 वोट, राजकुमार त्रिपाठी को 526 वोट, हनुमान प्रसाद मिश्रा को 488 वोट और दिनेश वरुण 467 मतों के साथ आगे चल रहे थे। उधर कार्यकारिणी सदस्यों के वोटों की गिनती शुरू कर दी गई। जहां शाम तक 299 वोटों की गिनती हो चुकी थी।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस, अंडेˈ तक को भी नहीं लगाती हैं हाथ, लिस्ट में है नाम कई
प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा: 2200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
पिता की मौत का ऐसा बदला!ˈ आरोपी 14 साल जेल रहा, छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा
'एक स्कूटी पर सात सवार!' बिना हेलमेट स्कूटर चलाकर सड़क पर हंगामा मचा रहे सात दोस्त, वायरल वीडियो
आपको बर्बाद कर सकती हैं स्त्रियोंˈ के अंदर की यह बुराइयां, जिंदगी हो जाएगी तबाह